मुंबई। रवि किशन (Ravi Kishan) काफी समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हैं। उन्होंने ना सिर्फ 450 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Movies) में काम किया है बल्कि हिंदी सिनेमा में भी उन्होंने काफी सक्सेस हासिल की है। अब रवि ने बताया कि कैसे इंडस्ट्री में उन्हें अपने शुरुआती दिनों में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। रवि ने बताया कि कैसे वह अपने टीनेज में गांव छोड़कर मुंबई आ गए थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उनका फायदा उठाना चाहा, लेकिन रवि ने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में खास जगह बनाई। रवि ने बताया कि कैसे कई आदमियों के साथ भी यौन शोषण होता है।
अपने टाइम का इंतजार किया
रवि बोले, ‘मैंने कभी किसी को शॉर्टकट लेकर सक्सेस पाते नहीं देखा है। अपने टाइम का इंतजार करो, धैर्य रखो। मैं खुद को कहता था कि एक दिन सूरज मेरे लिए उगेगा। मेरे सारे दोस्त 90 के दशक में अक्षय कुमार, अजय देवगन वो सुपरस्टार बने, लेकिन मैं अपने टाइम का इंतजार करता रहा।’
रवि की फिल्मों की बात करें तो वह लास्ट सिंघम अगेन में नजर आए थे। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रवि ने होम मिनिस्टर का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह वेब सीरीज मामला लीगल है में भी नजर आए। अब वह तेलुगु फिल्म डाकू महाराज में नजर आएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved