img-fluid

Tokyo Olympic : रवि दहिया फाइनल में, 7 प्वाइंट से पिछड़कर भी नहीं मानी हार, अब गोल्ड के लिए खेलेंगे

August 04, 2021

नई दिल्ली. भारतीय पहलवान रवि दहिया (Ravi Dahiya) ने सेमीफाइनल (57 किलो) में कजाकिस्तान के सनायेव नूरिस्लाम को हरा दिया है. दहिया ने सेमीफाइनल में जीत हासिल करके अपना सिल्वर मेडल पक्का किया जबकि भारत को टोक्यो ओलंपिक में चौथा पदक दिलाया. सुशील कुमार के बाद कुश्ती में सिल्वर मेडल जीतने वाले दहिया दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं.

हालांकि फाइनल में गोल्ड जीत उनके पास मेडल का रंग बदलने का मौका है. दहिया से पहले भारत के लिए रेसलिंग में सुशील कुमार (2008, 2012), योगेश्वर दत्त (2012) और साक्षी मलिक (2016) पदक जीत चुके हैं. सुशील कुमार ने लंदन ओलंपिक 2012 में सिल्वर मेडल जीता था. जबकि साक्षी और योगेश्वर के नाम कांस्य पदक है.

पहले दो मुकाबले में दिखा दहिया का दबदबा
इससे पहले रवि दहिया ने दोनों मुकाबले तकनीकी दक्षता के आधार पर जीते. दहिया ने पहले दौर में कोलंबिया के टिगरेरोस उरबानो आस्कर एडवर्डो को 13-2 से हराने के बाद बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को 14 . 4 से हराया. चौथे वरीय इस भारतीय पहलवान ने टिगरेरोस उरबानो के खिलाफ मुकाबले में लगातार विरोधी खिलाड़ी उसके दायें पैर पर हमला किया.

पहले पीरियड में ‘टेक-डाउन’ से अंक गंवाने के बाद पूरे मुकाबले में दबदबा बनाए रखा. गत एशियाई चैंपियन दाहिया ने उस समय 13-2 से जीत दर्ज की जबकि मुकाबले में एक मिनट और 10 सेकेंड का समय और बचा था. भारतीय पहलवान ने दूसरे पीरियड में पांच टेक-डाउन से अंक जुटाते हुए अपनी तकनीकी मजबूती दिखाई.

अंशु मलिक को मिली हार
वहीं 19 वर्ष की अंशु मलिक महिलाओं के 57 किलोवर्ग के पहले मुकाबले में यूरोपीय चैम्पियन बेलारूस की इरिना कुराचिकिना से 2-8 से हार गई. एशियाई चैम्पियन अंशु ने शानदार वापसी करते हुए 0-4 से पिछड़ने के बावजूद बेलारूस की प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ दो पुश आउट अंक लिये. उसने कुराचिकिना का दाहिना पैर पकड़ लिया लेकिन मूव पूरा नहीं कर सकी. जवाबी हमले पर उसने दो अंक गंवाये लेकिन लड़ती रही. यूरोपीय पहलवान का अनुभव आखिरकर उसके जोश पर भारी पड़ा.

Share:

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गौतम थापर को किया गिरफ्तार

Wed Aug 4 , 2021
नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money laundering case) में अवंता ग्रुप के प्रमोटर गौतम थापर (Gautam Thapar) को गिरफ्तार (Arrests) किया है। जांच से जुड़े ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि वित्तीय जांच एजेंसी ने मंगलवार रात दिल्ली और मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी कर थापर को गिरफ्तार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved