img-fluid

Raveena Tandon ने बेटी के साथ किए सोमनाथ के दर्शन

January 19, 2024
मुंबई (Mumbai) । 90 के दशक की लीडिंग बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने बेटी राशा थडानी (Raveena Tandon married daughter Rasha Thadani) के साथ सोमनाथ की ज्योतिर्लिंग (Jyotirlinga) के दर्शन किए। रवीना ने इसका एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में रवीना अपने और बेटी के माथे पर तिलक लगा रही हैं। रवीना ने खूबसूरत साड़ी और राशा ने ड्रेस पहनी हुई है। दर्शन करते समय उनके चेहरे पर प्रसन्नता झलकती है। रवीना ने कैप्शन में संस्कृत में महामृत्युंजय मंत्र और ‘हर हर महादेव’ लिखा। वीडियो और फोटो सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट की अनुमति से ही लिए गए हैं।


रवीना और राशा कई जगहों पर जाती हैं। कुछ दिन पहले वह मध्य प्रदेश के पन्ना जंगल सफारी का लुत्फ उठाने पहुंची थीं। उन्होंने वीडियो भी बनाया सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। सोशल मीडिया पर रवीना के बहुत सारे प्रशंसक हैं। एक ने कमेंट किया कि रवीना बेटी को अपनी संस्कृति और परंपराओं से परिचित कराते देखना अच्छा है। फैंस ने उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ की है।रवीना जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू कर रही हैं। उनकी सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ हॉटस्टार पर प्रसारित हो रही है। इसके अलावा वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘वेलकम टू जंगल’ में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में अक्षय और रवीना कई सालों बाद साथ आ रहे हैं। चर्चा है कि राशा थडानी साउथ स्टार राम चरण तेजा के साथ डेब्यू करेंगी।

Share:

कोचिंग सेंटरों की मनमानी पर लगाम कसने की तैयारी, 16 साल से छोटे बच्चों को 'नो एंट्री

Fri Jan 19 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। प्राइवेट कोंचिंग सेंटर्स (Private coaching centers) की मनमानी (Arbitrariness) पर अब केंद्र सरकार (Central government) ने लगाम कसने की तैयारी कर ली है. इन नई गाइडलाइंस (new guidelines) के अनुसार अब कोई भी कहीं भी और कभी भी प्राइवेट कोचिंग सेंटर (Private coaching centers) नहीं खोल पाएगा. इसके लिए सबसे पहले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved