मुंबई (Mumbai)। फिल्मी गाना ‘टिप टिप बरसा पानी’ (tip tip barasa paanee) के जरिए फैंस के दिलों में जगह बनाने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) की अपकमिंग सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ (karma calling) का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में रवीना एक जबरदस्त अंदाज में दिखीं हैं।
View this post on Instagram
रुचि नारायण के निर्देशित इस वेब सीरीज में रवीना इंद्राणी कोठारी की भूमिका में नजर आएंगी। ‘कर्मा कॉलिंग’ की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। यह सीरीज 26 जनवरी 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। यह अमेरिकी वेबसीरीज ‘रिवेंज’ पर आधारित है।
इसके अलावा रवीना जल्द ही ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगी, जिसमे अक्षय कुमार, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी और परेश रावल भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी। इस फिल्म से कई सालों बाद अक्षय-रवीना की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved