• img-fluid

    मध्य प्रदेश के इस गांव में पूजे जाते है रावण! पूरी होती है मन्‍नतें

  • October 14, 2021

    भोपाल। पूरे देश में दशहरा (Dussehra) पर जहां एक तरफ असत्य पर सत्य की विजय (victory of truth over falsehood) के प्रतीक में रावण (Ravana) के पुतले का दहन किया जाता है. वहीं मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले (Rajgarh district of Madhya Pradesh) में एक गांव ऐसा भी है जहां रावण ग्रामीणों के लिए आस्था का प्रतीक(Ravana symbol of faith) है. यहां ऐसा माना जाता है कि रावण, ग्रामीणों की मन्नत पूरी करता (Ravana fulfills his vow) है. ऐसें में यहां पर ग्रामीण रावण और कुम्भकर्ण की मूर्ति की विशेष पूजा-अर्चना(Special worship of the idols of Ravana and Kumbhakarna) करते हैं और दूर गांव के लोग भी यहां आकर रावण से मन्नतें मांगते हैं. इस गांव में रावण को जलाया नहीं जाता है.



    राजगढ़ के इस गांव का नाम है भाटखेड़ी (रावण वाली). राजगढ़ जिले के गांव भाटखेड़ी (रावण वाली) के सड़क किनारे बनी रावण और कुंभकर्ण की प्रतिमाएं यहां से निकलकर आने-जाने वालो के लिए सैकड़ों वर्षो से आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.
    इसके बारे में ग्रामीणों सहित आसपास के लोगों की धारणा है कि ये रावण मन्नत पूर्ण करने वाला रावण है. ग्रामीण यहां रोजाना नियम से पूजा-अर्चना किया करते हैं. इसके साथ ही आसपास के लोग भी अपनी मन्नत लेकर आते हैं. मन्नत पूरी होने पर प्रसाद इत्यादि चढ़ाया जाता है.
    विजयादशमी के पूर्व इन प्रतिमाओं का रंग रोगन किया जाता है और नवरात्री में कई सालों की परम्परा अनुसार रामलीला का आयोजन भी किया जाता है और दशहरे के दिन इनकी पूजा अर्चना कर राम और लक्ष्मण के पात्रों द्वारा भाला छुआ कर गांव की खुशहाली की मन्नत मांगी जाती है.’’

    Share:

    सरकार कर रही नया IT कानून लाने की तैयारी, बिटकॉइन और निजता पर रहेगा फोकस : रिपोर्ट

    Thu Oct 14 , 2021
    नई दिल्ली । इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) की तरफ से फरवरी में मौजूदा आईटी एक्ट 2000 (IT ACT 2000) में कुछ कड़े नियम शामिल किए गए थे, जिसके चलते कुछ सोशल मीडिया (Social Media) कंपनियों और केंद्र सरकार के बीच खासा तनाव खड़ा हुआ था. मामले पर अदालतों ने भी दखल दिया था. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved