सारी किस्तें वसूल चुका था, फिर भी डाली बुरी नजर
इन्दौर। किस्त (installment) वसूलने (recover) वाले ने एक महिला पर बुरी नजर रखी तो महिला (woman) ने पुलिस (police) को शिकायत की। पुलिस (police) ने इस मामले में संज्ञान नहीं लिया तो उसके हौसले बढ़ गए। उसने महिला (woman) के साथ बलात्कार (rape) किया। अब पुलिस (police) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की।
राऊ क्षेत्र (rau area) में रहने वाली 22 साल की एक पीडि़ता का आरोप है कि उसने राधामोहन ओझा (radhamohan ojha) से सिलाई मशीन (sewing machine) किस्तों ((installments) पर ली थी, जिसकी सारी किस्तें (installments) जमा कर दी गईं, लेकिन ओझा महिला (woman) के घर पर पहुंचा और उस पर बुरी नजर रखने लगा। महिला ने पुलिस (police) को इसकी शिकायत की, लेकिन पुलिस (police) ने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद वह दोबारा महिला (woman) के पास पहुंचा और उसे धमकाकर उसका शोषण (exploitation) किया। ओझा के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं मेें प्रकरण दर्ज कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved