कलेक्टर ने शुरू किया तहसीलों का दौरा, स्कूल में शौचालय बनाने के निर्देश के साथ छत मरम्मत करवाने को कहा
इंदौर। जनसुनवाई (Public Hearing) के साथ ही कलेक्टर (Collactor) अब अन्य सरकारी योजनाओं के साथ-साथ मैदानी हकीकत जानना भी शुरू कर दी है और तहसीलों के दौरे शुरू किए, जिसके चलते वे कल राऊ पहुंचे, जहां सरकारी स्कूल, अस्पताल, तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया और जो खामियां दिखी उसे दूर करने के निर्देश दिए। राऊ के फूटा तालाब को नगर परिषद् राऊ को हैंडओवर करने के साथ ही पुलिस थाने और संजीवनी अस्पताल को जमीन आबंटन के संबंध में भी चर्चा की।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी (Indore Collector Dr. Ilaiyaraaja T) ने अपने भ्रमण की शुरूआत शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल से प्रारंभ की। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीएम विजय मण्डलौई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। यहां उन्होंने स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं को देखा, कमियों का आंकलन कर शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक कक्ष में पहुंच कर अध्यापन व्यवस्था को देखा। उन्होंने स्कूल की साफ-सफाई और शौचालय की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बालिकाओं के लिये पृथक शौचालय बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्कूल भवन की छत रिपेरिंग कार्य को छत पर पहुंचकर देखा और गुणवत्ता पर असंतोष जाहिर किया। उन्होंने छत रिपेरिंग कार्य, वॉटर रिचार्जिंग कार्य तथा स्कूल में की गई अन्य खरीदी कार्य की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल भवन के एक खाली कमरे को खुलवाकर देखा और आवश्यकता के अनुसार इसका शीघ्र नव निर्माण कर उपयोगी बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्कूल परिसर में अनुउपयोगी रखे वाहनों को हटाने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने शासकीय कन्या शाला हायर सेकेण्डरी स्कूल राऊ के भ्रमण के दौरान शिक्षक बनकर बच्चों को विज्ञान का पाठ पढ़ाया। उन्होंने बच्चों को ब्लड सेल सहित बायो एवं फिजिक्स के अन्य पाठ को लगभग आधे घंटे तक पढ़ाया। उन्होंने इन विषयों के विभिन्न पहलुओं को समझाया। उन्होंने बच्चों से चर्चा भी की और उनकी समस्याओं को सुना। चर्चा के दौरान बच्चों ने उन्हें खेल मैदान और लैब की आवश्यकता बताई। कलेक्टर ने शीघ्र समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने शिक्षकों से लर्निंग आउटकम (सीखने के प्रतिफल) पर चर्चा की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved