इंदौर। नए शिक्षण सत्र (New Academic Session) को लेकर यूनिवर्सिटी (University) और कॉलेज कैंपस (College Campus) में रौनक देखी जा रही है। पहली बार कॉलेज आने वाले छात्र प्रवेश संबंधी जानकारियां लेने पहुंच रहे हैं, वही यूनिवर्सिटी में आज से नान सीईटी काउंसलिंग भी शुरू हो गई है।
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी खंडवा रोड परिसर (Devi Ahilya University Khandwa Road Campus) में सुबह 10 बजे से छात्रों (Students) का पहुंचना शुरू हो गया था। बायोकेमिस्ट्री, स्कूल आफ डाटा साइंस आदि विभागों में काउंसलिंग 11 बजे से शुरू हो गई है। पहली बार कॉलेज परिसर में पहुंचने वाले छात्र असमंजस में देखे गए। तक्षशिला परिसर के लाइफ लॉन्ग लर्निंग भाग में आगामी 3 दिनों तक काउंसलिंग का दौर रहेगा। नॉन सीईटी विषय में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने से छात्रों में उत्साह तो है, वहीं यूनिवर्सिटी के विभागों में समय पर कक्षाएं शुरू करने का दबाव भी बन गया है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन विभागों से जानकारियां भी जुटा रहा है। काउंसलिंग प्रक्रिया खत्म होने के बाद जुलाई के दूसरे सप्ताह से नियमित कक्षाएं लगने की कवायद शुरू होगी। होलकर साइंस, आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज, ओल्ड और न्यू जीडीसी कॉलेजों में भी बड़ी संख्या में छात्र पहुंच रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved