इंदौर (Indore)। बायपास के राऊ जंक्शन पर बनाए जा रहे फ्लायओवर के काम में तेजी आई है। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के अफसरों का दावा है कि उनके नोटिस के बाद ठेकेदार कंपनी ने मजदूरों की संख्या बढ़ाई है और काम की गति भी तेज की है। नोटिस देने के बाद अब तक एनएचएआई को ठेकेदार कंपनी की तरफ से कोई अधिकृत जवाब नहीं मिला है।
एनएचएआई ने कंपनी को जून में नोटिस देकर 60 दिन में गति बढ़ाने को कहा था, साथ ही चेतावनी भी दी थी कि यदि इसी तरह धीमी चाल से काम हुआ तो विभाग नियमानुसार कार्रवाई करेगा। उसके बाद एकाएक हलचल तेज हुई है। प्रोजेक्ट की स्थिति यह है कि सिक्स लेन फ्लायओवर में से थ्री लेन फ्लायओवर भी अभी बनकर तैयार नहीं हुआ है। इधर, फ्लायओवर नहीं होने के कारण राऊ जंक्शन पर आए दिन वाहन गुत्थमगुत्था होते रहते हैं। वहां इंदौर बायपास के अलावा इंदौर-खलघाट फोर लेन, शहरी एबी रोड और राऊ-पीथमपुर रोड का संगम होता है। इस वजह से वहां सुबह से रात तक वाहनों का अत्यधिक दबाव रहता है। फ्लायओवर बनने के बाद देवास से इंदौर होते हुए खलघाट और खलघाट से इंदौर होते हुए देवास की तरफ आने-जाने वाहन निर्बाध गति से गुजर सकेंगे। इससे जंक्शन पर वाहनों का दबाव काफी कम होगा।
लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने बताया कि 30 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा राऊ जंक्शन फ्लायओवर दिसंबर 23 तक बनाने का लक्ष्य है। गति बढ़ाने को लेकर कंपनी को नोटिस दिया था, जिस पर अतिरिक्त मजदूर लगाकर काम किया जा रहा है। प्रोजेक्ट की लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं। यदि अपेक्षित गति आगे नहीं दिखी तो कार्रवाई करेंगे। यह शहर का एंट्री पॉइंट है, इसलिए इसे बहुत सुंदर बनाया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved