• img-fluid

    Naseeruddin Shah के प्यार में Ratna Pathak ने बदल लिया था धर्म, पढ़े इनकी लव स्टोरी

  • March 18, 2021

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रत्ना पाठक गुरुवार को अपना 64वां जन्मदिन (Janmdin) सेलिब्रेट कर रही हैं। हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) को कई अहम और कामयाब फिल्में (Filme) दे चुकीं रत्ना ने अपने करियर की शुरुआत की थी साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म मंडी (Mandi) से। अन्य तमाम अभिनेताओं (Actor) की तरह उन्होंने भी अपनी शुरुआत बतौर थिएटर आर्टिस्ट ही की थी और यहीं पर उन्हें मिले उनके लाइफ पार्टनर नसीरुद्दीन शाह।

    नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) और रत्ना पाठक (Ratna Pathak) की लव स्टोरी (Love Story) किसी फिल्मी कहानी सी है जिसे सुनकर पहली बार में आप शायद ही यकीन कर पाएं। तो चलिए जानते हैं कि किस तरह हुई थी दोनों की पहली मुलाकात और किस तरह दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इस कहानी की शुरुआत होती हैं नसीरुद्दीन शाह से। नसीर महज 19 साल के थे जब उन्हें परवीन से प्यार हो गया और उन्होंने AMU से पढ़ रही इस मेडिकल स्टूडेंट से शादी कर ली।


    प्ले के दौरान हुई थी दोनों की मुलाकात
    1 नवंबर 1969 को दोनों की शादी हुई थी लेकिन बहुत जल्द दोनों के बीच फासले आने लगे जिसके बाद दोनों ने अलग रहने का फैसला कर लिया। हालांकि, दोनों ने आधिकारिक तौर पर तलाक नहीं लिया था। 1975 में नसीर की रत्ना पाठक से पहली मुलाकात हुई। दोनों सत्यदेव दुबे का प्ले संभोग से सन्यास तक प्ले कर रहे थे और इसी दौरान नसीरुद्दीन शाह और उस वक्त FTII की स्टूडेंट रत्ना पाठक की दोस्ती हो गई।

    नसीरुद्दीन की जिंदगी में दवा बनीं रत्ना
    दोनों के बीच काफी तेजी से करीबियां बढ़ीं। एक इंटरव्यू में रत्ना ने बताया कि चीजें कुछ इस तरह बदलीं कि पहले दिन हम बस दोस्त थे और दूसरे दिन हम एक दूसरे के साथ अलग-अलग जगहों पर जाने लगे। नसीरुद्दीन तब अपने पिछले रिश्ते से उबरने की कोशिश कर रहे थे और इसमें रत्ना किसी दवा का काम कर रही थीं। दोनों के धर्म अलग थे लेकिन ये सब कभी भी उनके रिश्ते के आड़े नहीं आया।

    जब लिव इन में रहने लगे रत्ना-नसीरुद्दीन
    क्योंकि नसीरुद्दीन परवीन से अलग रह रहे थे लेकिन उन्होंने तलाक नहीं लिया था इसलिए शुरुआत में उन्होंने रत्ना से शादी नहीं की थी। बल्कि दोनों ने लिव इन में रहना शुरू कर दिया। 1 अप्रैल 1982 को दोनों ने रत्ना की मां के घर पर शादी कर ली और हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए। रत्ना ने शादी के बारे में एक इंटरव्यू में बताया कि तब सिर्फ दोनों के माता-पिता और उनके कुछ करीबी दोस्त ही वहां मौजूद थे।

    Share:

    Petrol-Diesel की कीमतों में आज भी नहीं हुआ कोई बदलाव

    Thu Mar 18 , 2021
    नयी दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price Today) में आज (गुरुवार 18 मार्च ) भी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. कच्चे तेल की कीमतों का दबाव लगातार बना हुआ है, इसके बावजूद तेल कंपनियों ने कीमतों में 2 हफ्ते से ज्यादा समय से कोई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved