img-fluid

रतलाम: सैलाना में तिहरा हत्याकांड, दो बच्चों के साथ पिता की हत्या कर शव कुएं में फेंके

November 08, 2021

रतलाम, पवन शर्मा । जिले के सैलाना थाना क्षेत्र (Sailana police station area) के ग्राम देवरूंडा (Village Devrunda) में एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों की हत्या कर शवों को कुएं में फेंक दिया गया। तीनों के शव पानी की मोटर के साथ बंधे पाए गए। हत्या का कारण जमीन विवाद (land dispute) बताया जा रहा है। इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
बताया जाता है कि ग्राम देवरूंडा (Village Devrunda) निवासी 35 वर्षीय किसान लक्ष्मण भाभर (farmer Laxman Bhabhar) और उसके दो पुत्र शाम से नहीं दिखाई दिए। वे कुएं में पानी की मोटर बदलने गए थे। इस पर उनकी तलाश करते ग्रामीण कुएं के पास पहुंचे और शंका होने पर कुछ युवक कुएं में उतरे तो उन्हें अंदर तीनों के शव पानी की मोटर से बंधे हुए दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि तीनों की हत्या जमीन विवाद के चलते की गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस (police) ने शवों को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए जिला अस्पताल भिजवाया (district hospital) और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। एक साथ तीन लोगों की हत्या का जिले में एक साल में यह दूसरा मामला है। इससे पूर्व एक वर्ष पहले रतलाम शहर (Ratlam city) के जवान नगर मुक्तिधाम (Jawan Nagar Muktidham) के पास एक ही परिवार के तीन लोगों मुखिया, उसकी पत्नी व बेटी की लूटपाट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने करीब आधा दर्जन आरोपियों को हिरासत में लिया था और मुख्य आरोपी दिलीप देवल पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। इस दूसरे हत्याकांड से जिले में दहशत फैली हुई है।


Share:

जम्मू-कश्मीर : आतंकी ने पुलिस अफसर पर चलाई गोलियां, अस्पताल में मौत

Mon Nov 8 , 2021
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकी हमले (Terrorists attack) लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब श्रीनगर (Srinagar) के बटमालू क्षेत्र में आतंकी ने एक पुलिस अधिकारी (Police officer) पर गोलिया बरसा दी हैं. पुलिस इंस्पेक्टर का नाम तौसीफ है जो बटमालू में PCR की पोस्टिंग पर थे. घटना के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved