रतलाम । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बड़ा हादसा टल गया। रतलाम (Ratlam) में सोमवार को 1000 से अधिक यात्रियों वाली डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (डीईएमयू) ट्रेन का इंजन (Train Engine) अलग हो गया लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। रेलवे ने यह जानकारी दी।
एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि यह खराबी पूर्वाह्न करीब 11 बजे बदायला चौरासी स्टेशन के पास हुई, जब रतलाम से चलकर डीईएमयू जावरा के पास पहुंची थी। बदायला चौरासी जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर है और यह पश्चिमी रेलवे के रतलाम मंडल का हिस्सा है।
रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) खेमराज मीना ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि एक कपलिंग (एक यांत्रिक उपकरण जो ट्रेन के डिब्बों को आपस में बांधकर रखता है) टूट गई, जिसके परिणामस्वरूप इंजन मुख्य इकाई से अलग हो गया और कुछ समय के लिए अपने आप चलता रहा।
उन्होंने कहा कि डीईएमयू को 30 मिनट बाद दूसरे इंजन से जोड़कर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना किया गया। मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अश्विनी कुमार ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने का आदेश दिया है। यह समिति एक पखवाड़े में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved