रतलाम कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड ने बताया कि धोलावाड़ इको टूरिज्म पार्क में आयोजित इस 12 दिवसीय पर्यटन महोत्सव के दौरान बोट राइड, वाटर स्कूटर बनाना राइड, वाटर जोर्बिंग इन माउंटेन बाइकिंग, साइकिलिंग बैलेंस द रो, टायर क्राल, मंकी क्राल, वेली क्रॉसिंग, तीरंदाजी, पेंट बाल आदि गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। टूरिज्म पार्क में वीआईपी टेंट कैंपिंग तथा सामान्य टेंट कैंपिंग की भी व्यवस्था की गई है, जिनके लिए शुल्क निर्धारित है। इसके अलावा अन्य गतिविधियों भी सशुल्क रहेंगी।
उन्होंने बताया कि पर्यटन महोत्सव में वीआईपी टेंट कैंपिंग के लिए 5000 रुपये प्रति टेंट अधिकतम दो व्यक्ति के लिए निर्धारित रहेंगे। इस पैकेज में चाय, नाश्ता, भोजन एवं पार्किंग की गतिविधियां शामिल है। इसी प्रकार सामान्य टेट कैंपिंग में 2000 रुपये एक व्यक्ति, 2500 रुपये दो व्यक्ति के लिए तथा 3000 रुपए तीन व्यक्तियों के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके पैकेज में चाय, नाश्ता, भोजन एवं पार्किंग की गतिविधियां शामिल है।
इसके अलावा महोत्सव में प्रति व्यक्ति प्रवेश शुल्क 10 रुपये रहेगा। चार पहिया वाहन के लिए 20 रुपये प्रति वाहन एवं बस, मिनी बस पार्किंग 50 रुपये प्रति वाहन रहेगी। पर्यटन महोत्सव में आयोजित गतिविधियों के लिए निर्धारित शुल्क के अंतर्गत प्रति व्यक्ति वाटर स्कूटर 100 रुपये, बोट राइड 50 रुपये, बनाना राइड 50 रुपये, वाटर जॉर्बिग बॉल 50 रुपये, वेली क्रासिंग 50 रुपये, माउंटेन बाइकिंग 50 रुपये, साइकिलिंग 20 रुपये, बैलेंस द रोप 10 रुपये, टायर क्रॉल 10 रुपये, मंकी क्रॉल 20 रुपये, तीरंदाजी 50 रुपये तथा पेंट बाल 50 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। पार्क में उपलब्ध कराई जाने वाली भोजन सुविधा के लिए 150 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved