रतलाम। जिलेे को अलग-अलग थाना क्षेत्र में कीटनाशक पीने, जानवर केे काटने व दुर्घटना केे कारण तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को तीनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
बाजना थाना पुलिस के अनुसार ग्राम खीरपुर निवासी 18 वर्षीय पवन पुत्र जीवणा डोडियार की कीटनाशक दवाई पीने से मृत्यु हो गई। सरवन थाना अंतर्गत ग्राम बोरदा निवासी 38 वर्षीय हिंगजी पुत्र नानजी सिंघाड़ा की जहरीले जानवर केे काटने से मौत हो गई। वहीं, बिलपांक पुलिस केे अनुसार, धराड़ व बदनारा के बीच हुई दुर्घटना में चोट लगने के कारण 14 वर्षीय विरेन्द्र पिता रमेश बलाई निवासी ग्राम बदनारा की मृत्यु हो गई।