img-fluid

रतलामः खेत में बने चर्च में जुटे 200 से ज्यादा आदिवासी, धर्मांतरण का आरोप, विहिप का हंगामा

July 29, 2024

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम जिले (Ratlam district) के डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लाखिया में रविवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) Vishwa Hindu Parishad (VHP) ने खेत में बने एक चर्च में हंगामा कर दिया। उनका आरोप है कि यहां पर बीमारी ठीक करने के नाम पर आदिवासियों का धर्मांतरण (Conversion of tribals.) किया जा रहा था। यहां प्रार्थना सभा में 200 से ज्यादा आदिवासी जुटे थे। हंगामे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। यहां प्रार्थना करा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मौके से ईसाई धर्म से जुड़ा साहित्य भी जब्त किया गया है।


विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री गौरव शर्मा ने बताया कि लाखिया गांव आमलीपाड़ा ग्राम पंचायत में आता है। गांव में खेत में तथाकथित रूप से चर्च बना रखा है। रविवार को सूचना मिली थी कि यहां धर्मांतरण हो रहा है। सूचना पर वहां जाकर देखा तो 200 से 300 आदिवासी महिला और पुरुष प्रार्थना सभा में बैठे थे। उन्होंने कहा कि सेवा और उपचार के नाम पर धर्मांतरण किया जा रहा है।

शर्मा ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर खेत के अंदर यह चर्च कैसे संचालित हो रहा है, इसकी परमीशन कैसे मिली? अलग-अलग गांव से लोगों को बुलाकर प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मातंरित किया जा रहा है।

बता दें कि गांव आमलीपाड़ा मुख्य रोड से लगा है। गांव की सड़क किनारे दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग भी है। रेल पटरियों को पार कर खेत में सीमेंट की पक्की सड़क से बीच में से होकर खेत में यह भवन बना हुआ है। हिंदू संगठनों का आरोप है कि काफी समय से यहां पर आदिवासी समाज के लोग आते हैं और प्रार्थना सभा करते हैं।

वहीं, आदिवासी लोगों का कहना है कि कोई धर्मांतरण नहीं हो रहा है। हम तो प्रभु ईशु मसीह की प्रार्थना करने आते हैं। प्रार्थना करने से हमारी बीमारी ठीक होती है। आज भी हम प्रार्थना कर रहे थे। रुपा बाई नामक एक आदिवासी महिला ने बताया कि हमारे पूर्वज ईशु मसीह का धर्म मानते थे। पेट में दर्द होता है, यहां आने पर सुधर गया। वहीं हल्दूपाड़ा से आईं थावरी ने बताया कि काफी समय से बीमार थी। उठ-बैठ नहीं सकती थी। यहां आराधना करने से ठीक हूं।

पुलिस को मौके से अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार प्रोटेक्शन काउंसिल दिल्ली का एक अपॉइंटमेंट सर्टिफिकेट भी मिला है। इस पर प्रभु मचार का नाम लिखा है। इसी व्यक्ति का इस संस्था के नाम का एक आईडेंटी कार्ड भी है। यही व्यक्ति लोगों को प्रार्थना करा रहा था। पुलिस इस व्यक्ति को पकड़कर थाने लेकर आई है।

डीडी नगर थाना प्रभारी रवि दंडोतिया ने बताया कि जो भी तथ्य सामने आते हैं, नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Share:

दिल्ली जा रहे कर्नाटक के किसानों को नर्मदापुरम में पुलिस ने ट्रेन से उतारा

Mon Jul 29 , 2024
– नर्मदापुरम में एक घंटे से ज्यादा समय तक खड़ी रही जीटी एक्सप्रेस, पुलिस ने की सर्चिंग भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन (Narmadapuram Railway Station.) पर रविवार को दोपहर में पुलिस ने जीटी एक्सप्रेस (GT Express) से दिल्ली जा रहे तमिलनाडु के किसानों (Farmers of Tamil Nadu.) को ट्रेन से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved