img-fluid

रतलाम जैसा हादसा राऊ में भी , सडक़ किनारे बैठे मजदूरों पर बेकाबू कार चढ़ी, एक महिला की मौत

December 05, 2022

इंदौर। रतलाम के लेबड़-नयापुरा फोरलेन के सातरूंडा फोरलेन पर मवेशियों से भरे ट्रक ने सात मजदूरों को रौंद दिया था, ऐसा ही हादसा राऊ में भी हुआ। काम करने के बाद सडक़ से कुछ दूरी पर बैठकर आराम कर रहे तीन मजदूरों की तरफ एक बेकाबू कार आई। तीन में से दो मजदूर तो हट गए, लेकिन एक महिला पर कार चढ़ गई, जिससे उसकी मौत हो गई।


33 साल की बीना पति रूपसिंह को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बीना, पति रूपसिंह और इनका एक साथी मजदूर राऊ के बांदा गांव के पास सडक़ से करीब 15  फीट दूर आराम कर रहे थे। तभी ईको कार रफ्तार से सडक़ से उतरते हुए मजदूरों की ओर आई। रूपसिंह और उसका साथी तो कार देख इधर-उधर हो गए, लेकिन बीनाबाई खुद को बचा नहीं पाई और कार उस पर चढ़ गई। वहां मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया और बीनाबाई के साथ उसे भी अस्पताल तक ले गए, लेकिन बीनाबाई की हालत खराब होने लगी तो मौके का फायदा उठाकर कार चालक भाग गया। बताया जा रहा है कि कार का नंबर मृत महिला के परिजन के पास है। इसी आधार पर पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है और उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि रतलाम में भी ऐसे हादसे में ट्रक ने चौराहे पर कई मजदूरों को रौंद दिया था।

Share:

ये पॉलिटिक्स है प्यारे

Mon Dec 5 , 2022
सलूजा कहां फिट होंगे भाजपा के गणित में कभी कमलनाथ के मुंह-कान कहलाने वाले नरेन्द्रसिंह सलूजा आज भाजपा का झंडा थामे घूम रहे हैं। इंदौर के खालसा स्टेडियम में कमलनाथ के विरोध में नारेबाजी और उसके बाद पीसीसी की नाराजगी ने सलूजा को कटघरे में खड़ा कर दिया था। हालांकि उनके साथ कुछ और नेता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved