रतलाम। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है और यह आंकड़ा 658 तक पहुंच गया है, इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। हालांकि स्वस्थ हो रहे मरीजों की संख्या में भी निरंतर वृद्धि हो रही है।
चिंता की बात यह है कि जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। सोमवार रात को 60 वर्षीय पुरूष निवासी सदर बाजार नामली की मृत्यु हो गई, जिसे 13 अगस्त को भर्ती किया गया था। इसके साथ ही जिले में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 17 तक पहुंच गई है। जिले में 163 एक्टिव जोखिम क्षेत्र फिलहाल है, जबकि अभी तक 396 जोखिम क्षेत्र बनाए जा चुके है। मंगलवार शाम तक 121 कोरोना पाजीटिव मरीज आईसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है। वहीं, मेडिकल कालेज से स्वस्थ होने पर मंगलवार को 8 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। सोमवार की रात को जिले में 18 नए कोरोना संक्रमित मरीज विभिन्न इलाकों में पाए गए,जिन्हें मेडिकल कालेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।