रतलाम। जिले केे अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार को महिलाओंं केे साथ छेड़छाड़ एवं नाबालिग लड़कियों के अपहरण केे मामले दर्ज हुए हैं। वहीं एक महिला को जलाने का भी मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार, बड़ावदा थाना अंतर्गत ग्राम लखमाखेड़ी निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आरोपित रतनसिंह पुत्र ऊंकारसिंह सौंधिया ने उसकेे घर में घुसकर अकेला पाकर बुरी नियत से पेट पर हाथ लगाया व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने धारा 452,354,509,506 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया।
महिला थाने पर एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आरोपित शंभु पुत्र हत्तु उर्फ सत्तु खराड़ी निवासी गांव लालगुवाड़ी ने बुुरी नियत से उसके साथ झुमाझटकी की। पुलिस ने धारा 354 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया। सरवन थाने पर ग्राम सेमलखेड़ा निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गांव के ही नवासी अमृत पुत्र दयाराम डिंडोर ने बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ा व बाहो में भर लिया। पुलिस ने धारा 354,354ए भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया।
अपहरण के प्रकरण
औद्योगिक क्षेत्र रतलाम थाने पर सावित्री वसुनिया निवासी प्रकाश नगर झुग्गी झोपड़ी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि संदेही ईश्वर राणा उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। वहीं ताल थाने पर ग्राम मंडावल निवासी ओमप्रकाश सुतार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि संदेही होकमसिंह बारिक पुत्र भारतसिंह राजपूत उसकी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया।
सरवन थाना अंतर्गत ग्राम साकड़मो निवासी थावरा ख्रराड़ी की नाबालिग लड़की एवं इसी थाना ग्राम भाटखेड़ी निवासी सत्तु पुत्र खातु डिंडोर की नाबालिग लड़की को अज्ञात बदमाश अपहरण कर ले गया।
महिला को जलाया
आलोट थाने पर एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि बलाई मोहल्ला निवासी बद्रीलाल पुत्र गणपतलाल ने उसको जान से मारने की नियत से उसकी शरीर पर घासलेट डालकर आग लगा दी। पुलिस ने धारा 307 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया।