इंदौर। राशन माफिया की सम्पत्तियों की खोज-पड़ताल प्रशासन द्वारा करवाई जा रही है और अभी तक दवे बंधुओं की 8 सम्पत्तियों का खुलासा हो चुका है। 31 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई, जिसमें निलंबित खाद्य नियंत्रक आरसी मीणा भी शामिल हैं, उनकी भी सम्पत्तियों की खोज की जा रही है। नगर निगम ने कलेक्टर को 8 सम्पत्तियों की जानकारी भेज दी है। 80 लाख रुपए का गरीबों का राशन ये माफिया हड़प गए। अब इनकी सम्पत्तियों से यह राशि वसूल की जाएगी और अवैध निर्माण तोड़ेंगे।
पिछले दिनों कलेक्टर मनीष सिंह ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई राशन माफियाओं के खिलाफ करते हुए भरत दवे और श्याम दवे को रासुका में निरूद्ध किया और 80 लाख के राशन की अफरा-तफरी में 31 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई, जिसमें मीणा भी शामिल रहे। वहीं नगर निगम और पंजीयन विभाग से दवे बंधुओं की सम्पत्तियों की खोज करवाई गई, जिसमें 8 सम्पत्तियां अभी तक सामने आई। 8/1, मोती तबेला स्थित धनेश पिता श्याम दवे, 19-3, श्याम पिता बालकृष्ण दवे, 18/3 की प्रेमलता पति श्याम दवे, 13/3 के साथ 20/3 की श्याम पिता बालकृष्ण दवे के अलावा 11/1, सिंघे कॉम्प्लेक्स में प्रेमलता पति श्याम दवे और 3121-ई, सुदामा नगर स्थित भरत दवे और यहीं की एक सम्पत्ति भारती पति भरत दवे और पिता के नाम पर चिन्हित की गई है। कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक 80 लाख रुपए की राशि इन राशन माफियाओं से ही वसूल की जाएगी। वहीं अवैध निर्माणों को तोड़ेंगे। वहीं मीणा की सम्पत्तियों की भी तलाश जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved