img-fluid

प्राथमिक स्कूल में चल रही थी राशन की दुकान, प्रशासन को पता चला तो मचा हड़कंप

April 19, 2023

सागर: सरकारी स्कूलों में हालात किस कदर बिगड़ते जा रहे हैं, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जिन कमरों में बच्चों की क्लास लगनी चाहिए, वहां पर दबंगों द्वारा राशन की दुकान चलाई जा रही है. स्कूल से खुलेआम राशन का वितरण हो रहा है. यह मामला सागर जिले का है, जहां बड़ौरा प्राथमिक स्कूल में दबंग राशन विक्रेता द्वारा 3 सालों से स्कूल के कमरे में गेहूं, चावल, नमक सहित अन्य राशन सामग्री रख दी गई थी.

मामला सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूल के कमरे को दबंग के कब्जे से मुक्त कराया गया है. वहीं इस मामले में राशन दुकानदार ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि कोरोना के समय कहीं अनाज रखने की जगह नहीं थी और ग्रामीणों को इसका वितरण करना था तो उनकी सहमति से खाली और जर्जर पड़े स्कूल के कमरे में सामग्री रख दी गई थी.


इस मामले को मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने भी संज्ञान लिया है और कलेक्टर से प्रकरण की जांच कराकर समुचित कार्यवाही कर अगले तीन दिन में आयोग को प्रतिवेदन देने को कहा है. वहीं इस खबर के सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और राशन दुकान को खाली करवाकर दूसरी जगह शिफ्ट करवा दिया है.

दरअसल, राहतगढ़ ब्लॉक के तहत आने वाले बड़ौरा गांव के प्राथमिक स्कूल में 5 कमरे हैं. स्कूल में 69 विद्यार्थी आते हैं, जिनके लिए 2 कमरों में कक्षाएं संचालित होती हैं. तीन कमरे जर्जर हैं. प्राथमिक शाला की प्रभारी प्राचार्य सविता साहू का कहना है कि वह एक साल पहले ही यहां आई हैं, लेकिन 5 सालों से तीन कमरे खाली थे, क्योंकि ये बच्चों के बैठाने लायक स्थिति में नहीं हैं. वहीं, जिला खाद्य अधिकारी पीएल तंतुवाय ने बताया की आपत्ति आने के बाद स्कूल के कमरे से राशन दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करवाया है. आगे की जांच की जा रही है.

Share:

BJP मे वापसी की अफवाहों पर मुकुल रॉय ने लगाई मुहर, बोले- मैं तो पहले से ही पार्टी में था; कभी धोखा नहीं दिया

Wed Apr 19 , 2023
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता मुकुल रॉय के बीजेपी में फिर से शामिल होने की खबरें राजनीतिक गलियारों में खूब हड़कंप मचा रही हैं. इस बीच ममता के नेता का बयान सामने आया है. मुकुल रॉय ने कहा है कि वह बीजेपी में थे और हैं, फिर से पार्टी जॉइन करने जैसा कुछ भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved