img-fluid

ऐसे लोगों के निरस्त होंगे राशन कार्ड, सरकार भेज रही र‍िकवरी नोट‍िस

May 19, 2022

नई दिल्ली: अगर आपके पास भी राशन कार्ड (Ration Card) है तो यह खबर आपके काम की है. यूपी, उत्‍तराखंड समेत कई राज्‍यों में सरकार (government in the states) की तरफ से अपात्र राशन कार्ड धारकों के ख‍िलाफ अभ‍ियान चलाया जा रहा है. प‍िछले द‍िनों सरकार की तरफ से ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए अंत्योदय कार्ड और राशन कार्ड सरेंडर करने के ल‍िए कहा गया था, जो अपात्र होते हुए भी कई सालों से गरीबों के हक पर डाका डाल रहे थे.

यूपी के अलग-अलग ज‍िलों में ज‍िला प्रशासन (district administration) ने अपात्र राशन कार्ड धारकों को 30 मई तक राशन कार्ड का सरेंडर करने की चेतावनी दी थी. इसी तरह क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि का फायदा ले रहे अपात्र क‍िसानों से भी धनराश‍ि वापस करने की बात कही थी. इस अभ‍ियान के बाद बरेली, लल‍ितपुर, जालौन, लखीमपुर, गाज‍ियाबाद और बरेली आद‍ि ज‍िलों में रोजाना हजारों अपात्र लोग पहुंचकर अपना-अपना राशन कार्ड सरेंडर कर रहे हैं.


लेक‍िन कुछ ज‍िलों में ज‍िला प्रशासन ने क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि और राशन कार्ड (Kisan Samman Nidhi and Ration Card) के अपात्रों को र‍िकवरी नोट‍िस भेजे हैं. नोट‍िस म‍िलने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया. यूपी के हापुड़ की गढ़ तहसील में अनेकों अपात्र किसानों और राशन कार्ड धारकों को कार्यालय उप कृषि निदेशक, हापुड़ की तरफ से नोटिस भेजा गया है. नोट‍िस में अपात्र किसानों को सम्मान न‍िध‍ि की धनराशि वापस जमा करने के आदेश दिए गए हैं.

अपात्र क‍िसानों (ineligible farmers) में ऐसे लाभार्थ‍ियों को शाम‍िल क‍िया गया है, जो इनकम टैक्स देता है या सरकारी नौकरी में है. साथ ही कई जगह यह भी नोट‍िस में आया है क‍ि पत‍ि-पत्‍नी दोनों ही क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि का फायदा ले रहे हैं. ऐसे लाभार्थ‍ियों से कहा गया है क‍ि वह अब तक म‍िली किसान सम्मान न‍िध‍ि की धनराशि को वापस सरकार के खाते में जमा कर दें. साथ ही रसीद को उप कृषि निदेशक कार्यालय हापुड़ में जमा करा दें. ऐसा नहीं करने पर रकम की वसूली के लिए आदेश जारी किए जाएंगे. प्रशासन की तरफ से अपात्र राशन कार्ड धारकों को भी नोटिस भेजा गया.

Share:

शनि देव से इन राशि वालों को मिलने वाली है बड़ी राहत, ये है वजह

Thu May 19 , 2022
नई दिल्ली। ज्योतिष अनुसार (according to astrology) शनि का राशि परिवर्तन किसी के जीवन में खुशियां लेकर आता है तो किसी के कष्ट बढ़ाने के काम करता है। क्योंकि शनि जब भी राशि बदलते हैं तो किसी पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाती है तो किसी पर शनि ढैय्या। वहीं किसी को शनि की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved