• img-fluid

    राशन कार्ड धारक सीधे घर पर बुला सकेंगे अपना राशन

  • April 16, 2021

    नई दिल्ली। अब से आपको राशन (Ration) लेने के लिए लंबी-लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे अपने मोबाइल के जरिए ही राशन बुक कर सकते हैं. केंद्र सरकार(Central Government) की ओर से राशन कार्ड धारकों (Ration Card holders) के लिए Mera Ration app लॉन्च किया गया है. इस ऐप की मदद से आपको राशन लेने में काफी आसानी हो जाएगी. मेरा राशन ऐप (Mera Ration App) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का ही हिस्सा है.


    Mera Ration app कैसे डाउनलोड और इस्तेमाल करें?
    >> सबसे पहले Google Play Store पर जाएं.
    >> इसके बाद सर्च बॉक्स में Mera Ration app सर्च करें.
    >> Mera Ration app ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें.
    >> Mera Ration app ऐप को ओपन करें.
    >> अपने राशन कार्ड की डिटेल के जरिये रजिस्ट्रेशन करें.

    Mera Ration app के फायदें
    >> प्रवासी लोगों को होगा सबसे ज्यादा फायदा.
    >> इस ऐप से राशन दुकान की सटीक जानकारी मिलेगी.
    >> राशन कार्ड होल्डर्स अपने सुझाव भी साझा कर सकते हैं.
    >> राशन लेने से संबंधित मिलगी सभी जानकारी.
    >> कार्ड होल्डर्स मिलने वाले अनाज की जानकारी खुद ले सकेंगे.
    >> सभी को आसानी से उपलब्ध होगा राशन.

    अपने करीबी दुकान का भी लगा सकते हैं पता
    Mera Ration app की मदद से यूजर्स टैप करके निकटतम उचित मूल्य की दुकान का पता लगा सकेंगे. इसके अलावा यूजर्स अपने पात्रता और हाल ही में किए गए लेन-देन का डिटेल भी देख सकेंगे. इस समय यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है, लेकिन इसे जल्द ही अन्य 14 भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा. सबसे बड़ी बात कि, इस ऐप से यह भी जानकारी मिलेगी की कब-कब और किस दुकान से राशन लिया है.

    किन लोगों को मिलेगा फायदा?
    इस पेशकश के बाद खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने कहा कि नए मोबाइल ऐप का उद्देश्य एनएफएसए के लाभार्थियों, विशेष रूप से प्रवासी लाभार्थियों, उचित मूल्य की दुकान (Fair Price Shop) या राशन दुकान के डीलरों और अन्य अंशधारकों के बीच ओएनओआरसी से संबंधित सेवाओं को सुविधाजनक बनाना है.

    Share:

    केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News! जुलाई से Night Duty पर मिलेगा अलग से भत्ता

    Fri Apr 16 , 2021
    नई दिल्ली। पूरा देश बीते एक साल से कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) से जूझ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर और ज्यादा खतरनाक है। सरकार ने कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्रीय कर्मचारियों (Central Govt Employees) के लिए कई नियमों में बदलाव किए हैं। इन बदलावों से लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को राहत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved