img-fluid

राष्ट्रवीर दुर्गादास की जयंती पर राठौर समाज ने निकाला चल समारोह

August 24, 2023

  • चल समारोह का अनेक स्थानो पर हुआ स्वागत

सीहोर। राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 385वी जयंती के शुभ अवसर पर राठौर क्षत्रीय समाज सीहोर ने भव्य चल समारोह गंज स्थित राठौर धर्मशाला में ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय गीत (जनगणमन) एवं उपस्थित गणमान्य समाज बन्धुओं का साफा बांधकर पुष्पहारों से स मानित किया गया। राठौर पार्क में राष्ट्रवीर दुर्गादास की प्रतिमा पर भव्य पुष्पमाला, पुष्पगुच्छ एवं आतिशबाजी की गई। भारी जनसमुदाय महिला, पुरुष एवं युवा हजारों की सं या में शामिल हुए। मु य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री मनोज राठौर (भोपाल), महेश राठौर, कमल सिंह (दिल्ली), वरेन्द्र सिंह पत्रकार (ग्वालियर) के साथ अध्यक्ष सतीश राठौर के साथ सीहोर नगर के गणमान्य नागरिक विधायक सुदेश राय, रमेश सक्सेना, जसपाल सिंह अरोरा, डॉ.बलवीर तोमर, सन्नी महाजन, नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर शामिल रहे।



चल समारोह राठौर पार्क से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से निकला, जहाँ पर नगर के प्रमुख चौराहों पर सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया। चल समारोह में सर्व प्रथम वर्दी में घुड़सवार, खुली कार में युवा राष्ट्रीय ध्वज एवं भगवा ध्वज के साथ नारेबाजी कर रहे थे एवं भारी सं या में महिलाऐं सामाजिक उत्थान राष्ट्रगीत एवं नारों से उत्साह वर्धन किया गया। चल समारोह में स्थानीय एवं नरसिंह बैण्ड सहित ढोल, तासे, मथुरा की रासलीला, भजन मण्डली, झाँकी आकर्षक का केन्द्र रही। चल समारोह का प्रारंभ से ही लेकर समापन तक स्वागत मंच, नारों ने उत्साह का वर्धन किया। जिसमें यादव समाज, सेन समाज, कोली समाज, वंशकार, सोनकर, कसोटिया समाज, लोधी, ताम्रकार, रमाकांत फैन्स क्लब, सिन्धी एवं भावलपुरी समाज, जिला कांग्रेस, भाजपा, नगर पालिका, हिन्दु उत्सव समिति, सिद्धेश्वर समिति, कालका माता समिति, जैन, अग्रवाल, ब्राह्मण, महेश्वरी, किराना व्यापारी, दमोदर समाज, सोनी समाज, च पालाल यादव फेन्स क्लब, सुरेश साबू, शर्मा मावा भण्डार, राय समाज से राकेश राय, प्रदीप बिजोरिया आदि ने भव्य स्वागत किया। चल समारोह संचालन में मनोज राठौर (उस्ताद) के नेतृत्व में जीतेन्द्र राठौर, अजय राठौर, प्रमोद राठौर, दिलीप राठौर, राजेन्द्र राठौर (कक्का), नरेन्द्र भाईजी, त्रिलोकसिंह राठौर, विवेक राठौर (बजरंग दल), राजेश राठौर (नेताजी), वरिष्ठ नेत्री श्रीमती गीता राठौर, हर्षा राठौर (अध्यक्ष), नूतन राठौर, ओमदीपजी, कुन्दन लाल (दानवीर), ओमप्रकाश राठौर, हरीश राठौर सहित हजारों की सं या में समाज व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम राम जानकी मंदिर में भव्य आरती, प्रसादी वितरण के साथ समापन हुआ। स पूर्ण कार्यक्रम में सहयोग के लिये आभार व्यक्त विशाल राठौर (पार्षद) ने किया।

Share:

'हमें गर्व है, क्योंकि हमारी सफलता मानवता के लिए उपलब्धि है', ब्रिक्स समिट में चंद्रयान-3 का जिक्र कर बोले PM मोदी

Thu Aug 24 , 2023
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ब्रिक्स समिट (Brics Summit) में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की राजधानी जोहान्सबर्ग (johannesburg) में है. समिट के आखिरी दिन पीएम मोदी ने चंद्रयान (chandrayaan) की सफलता पर भारत को बधाई देने वाले राष्ट्रों और राष्ट्राध्यक्षों का धन्यवाद अर्पित किया. पीएम मोदी ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved