इंदौर। पाश्र्वनाथ जैन कल्याण (Parsvnath Jain Kalyan) एवं दीक्षा महोत्सव के तहत आज सुबह राजबाड़ा से भव्य यात्रा (grand trip) निकाली गई। यात्रा में शहर के विभिन्न जैन महिला संगठन (Jain Women’s Organization) कलश लेकर शामिल हुए। वहीं कई झांकियां भी रथयात्रा में शामिल रहीं। रथयात्रा (Chariot Festival) के दौरान कोरोना को लेकर सक्रियता भी नजर आई। समाजजनों ने मास्क का वितरण किया।
पाश्र्व भक्ति महोत्सव (side devotional festival) की विराट रथयात्रा में शहर के श्वेतांबर और दिगंबर जैन समाज के 22 से ज्यादा संघ शामिल हुए। विभिन्न संघ और क्षेत्र की महिलाएं कलश और धार्मिक पताकाएं लेकर रथयात्रा में शामिल हुई। इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। कोरोना को देखते हुए रथयात्रा में मास्क का वितरण भी किया गया। रथयात्रा में सामाजिक संदेश देती हुई झांकियां भी शामिल रहीं। रथयात्रा राजबाड़ा से जवाहर मार्ग होते हुए महावीरबाग जाएगी। वहां जैन संतों के प्रवचन के बाद वात्सल्य भोज का आयोजन होगा।
रथयात्रा में आचार्य डॉक्टर प्रणामसागर (Acharya Dr Pranamsagar), अनुयोगाचार्य वीररत्न विजय महाराज (Anuyogacharya Veerratna Vijay Maharaj), राजेश मुनि (Rajesh Muni), आचार्य दिव्यानंद सूरीश्वर महाराज (Acharya Divyanand Surishwar Maharaj) सहित शहर के कई दिगंबर और श्वेतांबर संत व साध्वी शामिल हुए। विराट रथयात्रा के लिए राजबाड़ा (Rajbara) पर मंच लगाया गया। हालांकि रथयात्रा की शुरुआत के लिए राजबाड़ा पर लगाया गया यह विशाल मंच रथयात्रा के आगे बढ़ते ही तुरंत हटा दिया गया, ताकि आवागमन में दिक्कत न हो।
रथयात्रा में समाजजनों के साथ कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya), क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय (MLA Akash Vijayvargiya), मंत्री तुलसी सिलावट (Minister Tulsi Silavat), पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता (Sudarshan Gupta), सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani), आईडीए अध्यक्ष जयपाल चावड़ा (IDA President Jaipal Chavda), देवास सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी (Dewas MP Mahendra Singh Solanki), टीनू जैन (Tinu Jain) सहित कई नेता शामिल हुए। मंच पर नवरत्न परिवार के राष्ट्रीय संरक्षक ललित सी. जैन, राष्ट्रीय सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष प्रीतेश ओस्तवाल, सुराणा परिवार, सुधीर सेठिया परिवार, कटारिया परिवार, गांधी परिवार भी शामिल रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved