• img-fluid

    शहर की 531 कॉलोनियों में सम्पत्ति कर और कचरा शुल्क की दरें बढ़ाईं

  • May 19, 2024

    • – पिछले साल एमआईसी में मंजूर हुआ था प्रस्ताव
    • – इस साल से वसूलेंगे बढ़ी हुई दर से
    • – सबसे ज्यादा कॉलोनियां वार्ड क्रमांक 50 की

    इन्दौर। पिछले साल नगर निगम ने शहर की 531 कालोनियों में सम्पत्ति कर और कचरा प्रबंधन शुल्क की दरें बढ़ाने का प्रस्ताव एमआईसी में मंजूर किया था और गत वर्ष इसे विभिन्न कारणों के चलते लागू नहीं किया गया था। अब इस साल से यह नई दरें लागू रहेंगी। इनमें सर्वाधिक कालोनियां वार्ड 50 की हैं और ऐसी कॉलोनियों की सूची सभी झोनल कार्यालयों और निगम के राजस्व कार्यालयों पर उपलब्ध रहेगी।

    नगर निगम के द्वारा कई वार्डों के अंतर्गत आने वाली कॉलोनियों में रेट झोन तय किए गए थे और इसके विभिन्न प्रस्तावों को गत वर्ष ही नगर निगम की एमआईसी में मंजूरी दे दी गई थी। राजस्व विभाग के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के मुताबिक वर्ष 2024-25 के लिए रेट झोन इस वर्ष से लागू किए जा रहे हैं और इसमें 531 कालोनियों में रेट झोन तय किए गए हैं, जिसके साथ ही कचरा प्रबंधन शुल्क की राशि भी अब बढ़ाकर ली जाएगी। इसी के लिए जाहिर सूचना दी गई है, साथ ही सभी झोनल कार्यालयों से लेकर राजस्व कार्यालयों पर इसकी सूची उपलब्ध कराई गई है और उसे भी चस्पा कराया जाएगा। रेट झोन के लिए पांच अलग अलग कैटेगरी बनाई गई है और भवन निमाण से लेकर आवासीय और व्यावसायिक इकाइयों के लिए अलग-अलग वर्गफीट के मान से दरें तय की गई है। राजस्व विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रेट झोन को लेकर किए गए बदलावों के मामले में पूरी जानकारी और सूचना सभी राजस्व अधिकारियों के साथ-साथ झोनल कार्यालयों को भेजी गई है। इनमें सर्वाधिक वार्ड क्रमांक 50 की कालोनियां भी हैं।

    इस प्रकार लागू होंगे आवासीय एवं गैर आवासीय रेट झोन
    नगर निगम राजस्व विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पांच अलग अलग कैटेगरी के रेट झोन बनाए गए हैं। इनमें रेट झोन एक में आरसीसी, आरबीसी या पत्थर की छतयुक्त आवासीय इकाई पर 30 रुपए वर्गफीट, गैर आवासीय पर 64 रुपए वर्गफीट और रेट झोन 2 में सीेमेंट या लोहे की चद्दर, कवेलू टाइप, छतयुक्त पक्के भवन पर 20 रुपए वर्गफीट और गैर आवासीय पर 53 रुपये वर्गफीट की दरें रहेंगी, वहीं रेट झोन 3 में अन्य आंतरिक कच्चे, पक्के भवन 16 रुपए वर्गफीट और गैर आवासीय 43 रुपए वर्गफीट के मान से रहेंगे, वहीं रेट झोन 4 में आवासीय भूमि पर 18 रुपए वर्गफीट और 32 रुपये वर्गफीट के मान से दरें लागू की जाएंगी। इसके साथ ही कई झोनलों और राजस्व विभाग पर सभी क्षेत्रों और कॉलोनियों की पूरी जानकारियों का चार्ट आम लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

    Share:

    निगम गोदाम के बाहर लगी आग में नेताओं के होर्डिंग, पोस्टर स्वाहा

    Sun May 19 , 2024
    कई दिनों से वहां जब्त किए गए होर्डिंग, पोस्टर का लगा था अंबार इन्दौर। कल राजकुमार ब्रिज (rajkumar bridge) के बोगदों (bogdon) में बनाए गए निगम (corporation) गोदाम (warehouse) के बाहर आग (fire) लगने से वहां रखे कई होर्डिंग (hoardings ), पोस्टर (posters) , बैनर पूरी तरह जल गए। इनमें कई होर्डिंग राजनीतिक (politicians) दलों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved