• img-fluid

    उम्मीदवारों के समोसे-चाय से लेकर कार तक के रेट तय

  • January 19, 2022

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में सभी बड़े और छोटे दलों को समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार के दौरान सेवाओं एवं खाने-पीने पर रेट तय किए हैं। इस रेट के मुताबिक उम्मीदवार चार पूड़ी, एक मिठाई के नाश्ते पर 37 रुपए तथा चाय एवं समोसा पर छह रुपए खर्च कर सकता है। मिनरल वाटर को एमआरपी (MRP) पर खरीदा जा सकता है। इसी तरह से उम्मीदवार 16 रुपए में फूल की माला और दिन भर प्रचार के लिए 1575 रुपए में तीन ढोल किए किराए पर ले सकते हैं।


    चुनाव प्रचार (Election Campaign) के लिए जिला चुनाव अधिकारी ने लक्जरी गाडिय़ों के रेट भी तय किए हैं। उम्मीदवार 21 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से बीएमडब्ल्यू एवं मर्सिडीज किराए पर ले सकते हैं। जबकि एसयूवी पजेरो स्पोर्ट (SUV Pajero Sport) के लिए अधिकतम 12,600, इनोवा, फॉर्च्यूनर, क्वालिस के लिए 2,310 रुपए, स्कॉर्पियो, टवेरा के लिए 1,890 रुपए और जीप, बलेरो एवं सूमों के लिए 1,260 रुपए तय किया गया है। इसमें ईंधन की कीमत भी शामिल है।

    इस बार 40 लाख रुपए खर्च कर सकेंगे उम्मीदवार
    इससे पहले इस महीने की शुरुआत में चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के लिए खर्च की सीमा 40 लाख रुपए तय की। यानि उम्मीदवार इस बार 28 लाख रुपए की जगह चुनाव प्रचार में 40 लाख रुपए खर्च कर सकेंगे। चुनाव में सभी उम्मीदवारों को समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए चुनाव आयोग चुनाव प्रचार पर खर्च की सीमा निर्धारित करता है।

    Share:

    Goa Assembly Polls: अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा, अमित पालेकर होंगे AAP के CM पद का चेहरा

    Wed Jan 19 , 2022
    पणजी। गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने सीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। अमित पालेकर गोवा में पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे। अमित पालेकर भंडारी समाज से आते हैं। उनके नाम का एलान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह ऐसे शख्स को सीएम का चेहरा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved