img-fluid

MP का 9वां टाइगर रिजर्व बना रातापानी, 90 से ज्यादा बाघ, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान

December 03, 2024

रातापानी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में टाइगर रिज़र्व (Tiger Reserve) को लेकर बड़ी खुशखबरी मिली है. टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश को दो दिन में दो टाइगर रिजर्व की सौगात मिली हैं. प्रदेश में अब 07की जगह 09टाइगर रिजर्व होंगे. रातापानी (Rata Pani) प्रदेश का 09वां टाइगर रिजर्व होगा. राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. रातापानी टाइगर रिज़र्व बनने से अब इसको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी. रातपानी के आसपास फिलहाल 90से ज़्यादा बाघ है.

मध्य प्रदेश को दो दिन में दो टाइगर रिज़र्व की सौगात मिली हैं. प्रदेश में अब 07की जगह 09टाइगर रिजर्व होंगे. रातापानी प्रदेश का 09वां टाइगर रिजर्व होगा. राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. रातापानी टाइगर रिज़र्व बनने से अब इसको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी. दो दिन पहले ही शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क को केंद्र सरकार ने टाइगर रिजर्व बनाया था. अब रातापानी और माधव नेशनल पार्क के टाइगर रिजर्व बनने से संख्या बढ़कर 9 हो गई है.


मध्य प्रदेश में अब वन्य जीवों के आशियाने और सरंक्षन के लिए टाइगर रिज़र्व मील का पत्थर साबित होंगे. अधिसूचना जारी कर राज्य सरकार ने टाइगर रिज़र्व कोर एरिया का रकबा 763.812 वर्ग किलोमीटर और बफर एरिया का रकबा 507.653 वर्ग किलोमीटर निर्धारित किया है. टाइगर रिजर्व का कुल रकबा 1271.465 वर्ग किलोमीटर हो गया है.

रातापानी टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में 9 गांव शामिल किए गए हैं, जिसमें झिरी बहेड़ा, जावरा मलखार, देलावाड़ी, सुरई ढाबा, पांझिर, कैरी चौका, दांतखो, साजौली और जैतपुर के गांवों है. इन गावों का रकबा 26.947 वर्ग किलोमीटर है. अभी तक इन गांवों को कोर क्षेत्र में शामिल नहीं किया गया है. रातापानी के अभयारण्य बनने के बाद अब स्थानीय लोगो को रोज़गार के अवसर मिलेंगे. भोपाल से लगे होने के चलते अब पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी.

Share:

BJP can form government without Shinde, then why is it trying to convince him?

Tue Dec 3 , 2024
New Delhi: It has been 11 days since the results of Maharashtra elections were declared. The people of Maharashtra gave more than three-fourth majority to Mahayuti but it is still not known who will become the CM of the state. It has been decided that the Chief Minister will be from the Bharatiya Janata Party. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved