• img-fluid

    ‘ग्लोबल विजनरी ऑफ सस्टेनबल बिजनेस एंड पीस’ सम्मान से सम्‍मानित होंगे रतन टाटा

  • December 19, 2020


    नई दिल्‍ली । भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज रतन टाटा (Ratan Tata) को फलस्तीन (Palestine) समेत क्षेत्र में स्थिरता और शांति का समर्थन करने वाले नवाचारों को बढ़ावा देने (Promoting innovations that support stability and peace) के लिए सम्मानित किया जाएगा। टाटा समूह के चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा को इस काम के लिए इंडो-इस्राइल चेंबर्स ऑफ कामर्स ने ‘ग्लोबल विजनरी ऑफ सस्टेनबल बिजनेस एंड पीस’ सम्मान ( Global Vision of Sustainable Business and Peace’ award) से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

    रतन टाटा को यह सम्मान दुबई में 21 दिसंबर को फेडरेशन ऑफ इंडो-इस्राइल चैंबर्स ऑफ कामर्स के इंटरनेशनल चैप्टर को लांच किए जाने के मौके पर दिया जाएगा। इस वर्चुअल समारोह में भारत, इस्राइल और यूएई के वरिष्ठ अधिकारी भी शिरकत करेंगे।

    इंडो-इस्राइल चैंबर्स ऑफ कामर्स के अध्यक्ष रवीव बायरॉन ने कहा, टाटा ने भारत-इस्राइल संबंधों के लिए बहुत कुछ किया है। वह इस सम्मान के पूरे हकदार हैं। बता दें कि 82 वर्षीय उद्योगपति व समाजसेवी रतन टाटा भारत के दो सर्वोच्च नागरिक सम्मानों पद्म विभूषण और पद्म भूषण से सम्मानित किए जा चुके हैं।

    Share:

    राफेल की क्षमता में खतरनाक इजाफा, हजारों किलोमीटर तक दुश्मन के अड्डे को ध्वस्त कर सकेगा

    Sat Dec 19 , 2020
    भारतीय वायुसेना (आईएएफ) साल 2020 में राफेल जैसे फाइटर जेट से लैस हुई है. राफेल को अगर खतरनाक जेट कहा जाता है तो उसकी वजह है, उसमें इंस्‍टॉल हथियार. इन दिनों सेना को पश्चिमी और पूर्वी दोनों ही मोर्चों पर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इस चुनौती के बीच ही राफेल बनाने वाली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved