नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बीते कुछ दिन से टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिए जाने की मांग की जा रही है। ट्विटर पर इस अभियान के लिए #BharatRatnaForRatanTata हैशटैग भी चलाया जा रहा है। अब खुद रतन टाटा ने इसपर जवाब दिया है। उन्होंने लोगों से कैंपेन को बंद करने की मांग करते हुए कहा है कि वह एक भारतीय होने पर खुद को भाग्यशाली मानते हैं।
While I appreciate the sentiments expressed by a section of the social media in terms of an award, I would humbly like to request that such campaigns be discontinued.
Instead, I consider myself fortunate to be an Indian and to try and contribute to India’s growth and prosperity pic.twitter.com/CzEimjJPp5
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) February 6, 2021
Sir Ratan Tata ji, the inspiration of the youth of today, gives a new direction to all of us young entrepreneurs, when we study in the fence of Sir’s life, the tears come.
#BharatRatnaForRatanTata @PMOIndia @NarendraModi#RequestByDrVivekBindra pic.twitter.com/8DiX7IXIhf— Robin Hood (@itsRobin_Hood) February 5, 2021
रतन टाटा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है, ‘मैं सोशल मीडिया पर मुझे भारत रत्न देने की मांग करने वाले लोगों की भावनाओं का सम्मान करता हूं लेकिन मेरा विनम्र निवेदन है कि इस तरह के कैंपेन बंद कर दिए जाएं। मैं खुद को भारतीय होने और भारत के विकास और समृद्धि में योगदान देने के लिए भाग्यशाली मानता हूं।’ ट्विटर पर रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग की जा रही है। कई यूज़र्स यह लिख रहे हैं कि वह भारत के असली रत्न हैं। इसलिए उन्हें यह सर्वोच्च सम्मान मिलना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved