इन्दौर। एक कुख्यात बदमाश पर कल प्रशासन ने रासुका लगाकर भोपाल जेल भेज दिया। तुकोगंज पुलिस ने बताया कि कुख्यात बदमाश राकेश भामी पर मारपीट, हत्या के प्रयास सहित पचास से ज्यादा अपराध दर्ज हैं। यह लंबे समय से वारदात कर रहा है। हाल ही में इसके खिलाफ पुलिस ने कलेक्टर के यहां प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था। कलेक्टर मनीषसिंह ने उसे रासुका के तहत निरुद्ध कर भोपाल जेल भेज दिया। ज्ञात रहे कि शहर में गुंडों की लगातार धरपकड़ की जा रही है। अब तक 7 से अधिक बदमाशों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जा चुकी है और दर्जनभर बदमाशों को जिलाबदर किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved