नई दिल्ली । राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) एनडीए गठबंधन का हिस्सा बन गया (Becomes part of NDA Alliance)। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी नई दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर एनडीए में शामिल हो गए हैं।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयंत चौधरी के एनडीए गठबंधन में शामिल होने के निर्णय का स्वागत किया। नड्डा ने मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, आज माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी की उपस्थिति में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी जी से मुलाक़ात हुई। मैं उनके एनडीए परिवार में शामिल होने के निर्णय का हृदय से स्वागत करता हूं। आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत की यात्रा और उत्तर प्रदेश के विकास में आप महत्वपूर्ण योगदान करेंगे।
वहीं एनडीए में शामिल होने के बाद 400 पार के नारे को पूरा करने की बात कहते हुए जयंत चौधरी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकास और गरीब कल्याण का समांतर साक्षी बन रहा है! अमित शाह जी और जेपी नड्डा जी से भेंट कर एनडीए में शामिल होने का निर्णय लिया। विकसित भारत के संकल्प और अबकी बार 400 पार के नारे को पूरा करने के लिए एनडीए तैयार है!”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved