img-fluid

आज से आम लोगों के लिए खुला राष्ट्रपति भवन का ‘मुगल गार्डन’,जानें क्या है टाइमिंग और गाइडलाइंस

  • February 12, 2022


    नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) का सबसे प्रसिद्ध उद्यान राष्ट्रपति भवन (President House) का मुगल गार्डन (Mughal Garden) आज यानि कि 12 फरवरी को हर साल की तरह पर्यटकों के लिए खुल गया है. जिसे देखने के लिए देशभर के पर्यटक सालभर इंतजार करते हैं. उसी मुगल गार्डन को आम जनता के लिए आज से खोल दिया गया है.

    वहीं, गुरुवार को राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है आगंतुकों को केवल अग्रिम ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से गार्डन देखने की अनुमति होगी. बता दें कि वार्षिक राष्ट्रपति भवन उद्यानोत्सव-मुगल गार्डन 12 फरवरी से 16 मार्च (सोमवार को छोड़कर) तक आम जनता के लिए खुला रहेगा.

    दरअसल, पिछले साल की तरह, एहतियात के तौर पर वॉक-इन प्रविष्टियां उपलब्ध नहीं होंगी. वहीं,राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन के वार्षिक “उद्यानोत्सव” का उद्घाटन किया. बता दें कि कोरोना महामारी (Corona Epidemic) की दूसरी लहर (Second Wave) के दौरान दिल्ली में कई पाबंदियां लगाई गई थी. इस दौरान मुगल गार्डन को भी आम जनता के लिए बंद कर दिया गया था.


    जानें ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें?
    यदि आप उसी के लिए टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आप वेबसाइट पर जा सकते हैं , और स्लॉट का चयन कर सकते हैं.
    1- राष्ट्रपति भवन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. 2- ‘ऑनलाइन बुकिंग के लिए यहां क्लिक करें’ पर क्लिक करें. 3- एक नया पेज दिखाई देगा जहां आप यात्रा की ताऱीख, आने का समय, और साथ में व्यक्ति की जानकारी (आवेदक को छोड़कर व्यक्तियों की संख्या) चुन सकते हैं और फिर अगला पर क्लिक कर सकते हैं. 4- सभी डिटेल भरें और उन्हें जमा करें.

    मुगल गार्डन का समय
    वहीं, राष्ट्रपति भवन में स्थित 7 प्री-बुक किए गए घंटे के स्लॉट हैं जोकि सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच उपलब्ध हैं. ऐसे में अंतिम प्रविष्टि शाम 4 बजे होगी. हालांकि एक स्लॉट में कुल 100 आगंतुकों को रखा जा सकता है. इसके साथ ही मुगल गार्डन मंगलवार से रविवार तक खुला रहेगा और सोमवार को बंद रहेगा. इस दौरान खुलने का दिन मंगलवार से रविवार, और समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक. साथ ही शाम 4 बजे अंतिम प्रवेश होगा.

    जानिए मुगल गार्डन में क्या साथ ले जाए?
    बता दें कि मुगल गार्डन में, इस साल, मुख्य आकर्षण 11 विभिन्न प्रकार के ट्यूलिप होंगे, जिनके फरवरी के दौरान चरणों में खिलने की उम्मीद है. वहीं, इस दौरान गार्डेन में फूलों के अलग-अलग रंग होंगे, जैसे सफेद, पीला, लाल और नारंगी. इसके साथ ही बगीचों में कुछ वायु शुद्ध करने वाले पौधों के साथ एक छोटा कैक्टस कार्नर लगाया गया है. इसके अलावा आगंतुक यात्रा के दौरान मोबाइल फोन भी ले जा सकते हैं.

    आपको ध्यान देना चाहिए कि पानी की बोतल, ब्रीफकेस, हैंडबैग/महिलाओं के पर्स, कैमरा, रेडियो/ट्रांजिस्टर, बॉक्स, छतरियां, हथियार और गोला-बारूद और खाने की चीजों की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा कृपया ध्यान दें कि आगंतुक किसी भी नियंत्रण क्षेत्र से नहीं होना चाहिए। वह किसी भी बुखार, खांसी या सांस की बीमारी से पीड़ित नहीं होना चाहिए. हालांकि इस दौरान आगंतुक पिछले 3 हफ्ते में कोविड-19 पॉजिटिव नहीं पाया जाना चाहिए.

    Share:

    हिजाब पहनकर कॉलेज आई छात्रा को लेकर छिड़ा विवाद, छात्रों ने जमकर मचाया हंगामा; प्रिंसिपल ने लिखवाया माफीनामा

    Sat Feb 12 , 2022
    सतना: देशभर में हिजाब (Hijab) को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. वहीं, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) में हिजाब को लेकर नया विवाद सामने आ गया है. चूंकि आज पीजी कॉलेज में परीक्षा चल रही थी तभी एमकॉम की छात्रा हिजाब में परीक्षा देने पहुंच गई. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved