img-fluid

राष्ट्रपति भवन के प्रांगढ़ में शनिवार से फिर शुरू होगा ‘रस्मी गार्डों की अदला-बदली’ समारोह

February 05, 2021

नई दिल्ली । राष्ट्रपति भवन के फोर कोर्ट में रस्मी गार्डों की अदला-बदली (चेंज ऑफ गार्ड) समारोह एक बार फिर छह फरवरी से शुरू हो रहा है। कोविड-19 महामारी के चलते पिछले साल मार्च में इसे स्थगित कर दिया गया था।


राष्ट्रपति भवन ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मार्च-2020 में कोविड-19 के कारण बंद कर दिया गया चेंज ऑफ गार्ड सेरेमनी 6 फरवरी से फिर से शुरू होगी। यह प्रत्येक शनिवार (सार्वजनिक अवकाश छोड़कर) को सुबह 9:40 बजे से 10:40 बजे तक जनता के लिए खुली रहेगी। यह व्यवस्था 14 मार्च तक लागू रहेगी। प्रत्येक शनिवार को अधिकतम 100 लोगों को ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर समारोह देखने की अनुमति दी जाएगी।

इसके बाद 15 मार्च से इसके समय में परिवर्तन किया जाएगा और 13 नवंबर तक सुबह 7:40 बजे से 8:40 बजे तक होगी। वहीं सर्दियों में फिर इसके समय में बदलाव होगा और 14 नवम्बर से 13 मार्च 2022 तक यह सुबह 9:40 बजे से 10:40 बजे तक आयोजित की जाया करेगी।

राष्ट्रपति भवन के प्रांगढ़ में आयोजित होने वाला चेंज ऑफ गार्ड समारोह जनता के लिए खुला है। इस सेरेमनी को देखने का अनुरोध राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। प्रत्येक शनिवार को अधिकतम 100 लोगों को पूर्व बुकिंग के साथ समारोह देखने की अनुमति दी जाएगी। वैध फोटो पहचान पत्र दिखाकर समारोह को नि:शुल्क देखा जा सकता है।

Share:

छठ घाट की पूजा कर डायरेक्टर ने शुरू की फिल्म Dhakad की शूटिंग

Fri Feb 5 , 2021
मुम्बई के प्रसिद्ध डायरेक्टर रजनीश घई के नेतृत्व में बन रही बहुप्रीक्षित मेगा बजट की कंगना रनौत  स्टारर फिल्म धाकड़ फिल्म की शूटिंग जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर स्थित सारणी में सतपुड़ा जलाशय के छठ घाट पर डायरेक्टर सहित सदस्यों ने पूजा अर्चना कर प्रारंभ की। सारनी में शूटिंग के शुभारम्भ के अवसर पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved