img-fluid

पुष्पा-2 गाने ‘पीलिंग्स’ सॉन्ग को लेकर कम्फर्टेबल नहीं थीं रश्मिका

December 24, 2024

मुंबई। साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना (Allu Arjun-Rashmika Mandanna) की फिल्म “पुष्पा 2 द रूल”  (Pushpa 2 The Rule) बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। रिलीज के बाद से लेकर अभी तक फिल्म 1600 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Worldwide Collection) कर चुकी है और अभी गिनती जारी है। फिल्म के डायलॉग्स से लेकर गानों तक सब तक सीधा दर्शकों के दिलों में उतर गया है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर सॉन्ग ‘पीलिंग्स’ इंटरनेट सेंसेशन बन चुका है और सोशल मीडिया पर लोग इस पर जमकर रील्स बना रहे हैं।

शूटिंग को लेकर असहज थीं रश्मिका
फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की परफॉर्मेंस की बात करें तो दोनों ने गजब का काम किया है। दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है और जिस फास्ट पेस पर दोनों ने स्टेप्स किए हैं उसे देखकर हर कोई दंग रह गया। दोनों के डांस मूव्स के बारे में कुछ निगेटिव बातें भी सुनने को मिलीं लेकिन अब रश्मिका मंदाना ने खुद इस सॉन्ग की शूटिंग के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बताया है। नेशनल क्रश बन चुकीं रश्मिका मंदाना ने बताया कि वह इस गाने की शूटिंग को लेकर कम्फर्टेबल नहीं थीं।



ऐसा लगा अल्लू पर चढ़ी हुई हैं एक्ट्रेस
रश्मिका मंदाना ने बताया कि यह गाना फिल्म की रिलीज से चंद दिनों पहले शूट किया गया था और इसकी शूटिंग पांच दिनों में पूरी कर ली गई थी। रश्मिका मंदाना ने बताया कि जब उन्होंने गाने का वीडियो देखा तो उन्हें लगा कि जैसे वह अल्लू अर्जुन के ऊपर चढ़कर डांस कर रही हैं। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने कहा कि हवा में उठाए जाने के उनके डर की वजह से वह यह सॉन्ग शूट करने को लेकर असहज थीं, और गाने में ज्यादातर वक्त यही किया गया है। हालांकि वह समझ गईं कि फिल्म में उस जगह पर वो गाना जरूरी था और इस तरह उन्होंने इसकी शूटिंग पूरी की।

निगेटिव रिव्यूज पर क्या बोलीं रश्मिका
रश्मिका मंदाना ने बताया कि उन्होंने अपने मन को समझाया और अपने को-स्टार्स और डायरेक्टर पर भरोसा करते हुए यह सॉन्ग शूट किया। सॉन्ग को लेकर आ रहे निगेटिव रिव्यूज पर रश्मिका मंदाना ने कहा कि एक कलाकार के तौर पर उनका काम है दूसरों का मनोरंजन करना और अपने काम से अपने निर्देशक को संतुष्ट करना। एक्ट्रेस ने कहा कि वह अपने निर्देशक से सिर्फ एक शब्द सुनने के लिए काम करती हैं और वह शब्द है- एक्सीलेंट। रश्मिका ने कहा कि वह अपने किरदारों के बारे में अपने नजरिए से सोचने लगेंगी तो खुद को टाइपकास्ट करने लगेंगी, और यह वो नहीं चाहती हैं।

Share:

इस साल एक ही दिन शुरू होंगे तीन बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच, IND vs AUS के अलावा ये टीमें होगी शामिल

Tue Dec 24 , 2024
नई दिल्‍ली । 2024 में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच(boxing day test match)होलसेल में हो रहे हैं। शायद पहली बार ऐसा होगा, जब एक ही दिन तीन बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच शुरू(Test match begins)हो रहे हैं। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया(india vs australia)के अलावा चार और टीमें भी मैदान में होंगी। ऐसे में क्रिकेट फैंस को अगले कुछ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved