img-fluid

रश्मिका मंदाना के एक्स मंगेतर ने अभिनेत्री को लेकर किया शॉकिंग खुलासा, कहा- ‘हम दोनों अभी भी….’

  • September 26, 2023

    मुंबई: नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं फिल्मों के साथ-साथ एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में बनी रहती हैं. एक बार फिर वह अपनी लव लाइफ को लेकर खबरों में आ गई हैं.

    रश्मिका मंदाना के एक्स मंगेतर ने एक्ट्रेस को लेकर किया शॉकिंग खुलासा
    हाल ही में उनके एक्स मंगेतर रक्षित शेट्टी एक्ट्रेस संग अपने इक्वेशन को लेकर बात की है. दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान जब कन्नड़ एक्टर से पूछा गया कि ‘क्या वह अभी भी रश्मिका के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं?’ तो इसके जवाब रक्षित ने कहा कि ‘हम अभी भी टच में हैं. अच्छे दोस्त हैं. हिंदी सिनेमा में उसके कई बड़े सपने थे, जिसे अब वह पूरा कर रही है. मैं उसपर बहुत गर्व महसूस करता हूं. रश्मिका ने अभी तक जो कुछ भी हासिल किया, हमें उनकी कामयाबी के लिए उनकी पीठ थपथपानी चाहिए.’


    सगाई टूटने पर रश्मिका को किया गया था ट्रोल
    बता दें कि एक दूसरे को डेट करने के बाद रश्मिका और रक्षित ने साल 2017 में सगाई कर ली थी. लेकिन सगाई के एक साल बाद ही दोनों ने ये रिश्ता तोड़ने का फैसला लिया. दोनों की सगाई टूटने पर फैंस को गहरा झटका लगा था. वहीं खबरें आने लगीं कि रश्मिका की वजह से दोनों की सगाई टूटी है. इस कारण लोगों ने एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल भी किया. ऐसे में रक्षित ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस के रिक्वेस्ट की और कहा कि वह सगाई टूटने पर रश्मिका को जज ना करें.

    इस फिल्म में नजर आने वाली हैं रश्मिका
    रश्मिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह रणबीर कपूर संग अपनी मचअवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म इसी साल 1 दिसंबर को रिलीज होगी. संदी रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी यह 5 भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म हिंदी के अलावा तेल्गू, कन्नड़, मलयालम और तमिल में भी रिलीज होगी. इसके अलावा रश्मिका साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ में भी नजर आने वाली हैं.

    Share:

    त्योहार में जमकर करें खरीदारी और बचाएं पैसे, क्रेडिट कार्ड बनेगा आपका तुरुप का इक्का

    Tue Sep 26 , 2023
    नई दिल्ली (New Dehli) । त्योहारों (festivals)का सीजन लगभग आ चुका है. त्योहार मतलब खरीदारी (shopping)और पैसा खर्च. अधिकांश परिवार त्योहारों (family festivals)में किसी न किसी तरीके से खर्च (spend in manner)करते ही हैं. अगर यह खर्च कैश की बजाय क्रेडिट कार्ड (instead of credit card)से किया जाए तो आप कई तरीके से पैसा बचा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved