नई दिल्ली (New Delhi)। एनिमल और पुष्पा फिल्मों के जरिये दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस (Rashmika Mandanna) ने मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक अटल सेतु की जमकर तारीफ की. यही नहीं, पिछले दस साल में देश में हुए अभूतपूर्व विकास और आधारभूत ढांचे में आमूल चूल परिवर्तन को लेकर भी उन्होंने अपने दिल की बात कही. रश्मिका मंदाना ने कहा कि कभी किसी ने सोचा भी नहीं था कि इस तरह का विकास भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस विकास को देखकर गर्व होता है. इस वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved