मुंबई। तेलुगु सुपरस्टार और ‘पुष्पा 2’ फेम अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को हैदराबाद के भगदड़ मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। उनके जेल भेजे जाने पर फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने नाराजगी जताई थी और इसे गलत बताया था। हालांकि, बॉलीवुड के सीनियर एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) का इस पूरे मामले पर अलग रुख है। तो दूसरी ओर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर रश्मिका मंदाना भी दुखी हुईं हैं।
इस घटना पर हर किसी की अपनी राय बन गई है। कई बड़ी हस्तियों ने घटना पर अपना रिएक्शन दिया है जिसमें अल्लू अर्जुन की को-स्टार रश्मिका मंदना भी शामिल हैं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए उन लोगों को लताड़ लगाई है जो महिला की मौत का जिम्मेदार अकेले एक्टर को बता रहे हैं।
The love for #Pushpa2 has been overwhelming, and it’s been so exciting to share all about the journey with you. Thank you for letting me relive these memories! 🩷✨ https://t.co/LxxtW5cfWz
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) December 12, 2024
अल्लू अर्जुन को क्यों किया गया गिरफ्तार?
ये पूरा मामला 4 दिसंबर का है जब हैदराबाद के संध्या थिएटर में रात 9.30 बजे ‘पुष्पा 2’ का प्रीमियर शो लगा था। फिल्म देखने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। इसी बीच, अपने फैंस से मिलने के लिए अल्लू अर्जुन भी थिएटर पहुंच गए। उन्हें देखते ही भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई।
इसी हादसे में दिलसुखनगर की रहने वाली रेवती (39) नाम की एक महिला की जान चली गई। जबकि उसका बेटा घायल हो गया था। इसी मामले में अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी और उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें कोर्ट के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। हालांकि, आज सुबह एक्टर रिहा हो चुके हैं।
अल्लू अर्जुन के खिलाफ बीएनएस की धारा 105, 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, बाद में तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें सशर्त चार हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी। कोर्ट ने एक्टर को 50 हजार रुपये का निजी बॉड भरने और जांच में पूरा सहयोग करने की शर्त के साथ अंतरिम जमानत दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved