मुंबई। क्या आपने भी नोटिस किया कि रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) पिछले कुछ वक्त से गायब थीं? एनिमल और पुष्पा (Animal and Pushpa) जैसी फिल्मों में जलवा दिखा चुकीं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) पिछला पोस्ट 26 अगस्त को किया था। इसके बाद उनकी टीम ने एक विज्ञापन जरूर उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से डाला, लेकिन इसके अलावा वो लाइमलाइट से पूरी तरह गायब थीं। अब रश्मिका मंदाना एक पोस्ट करके फैंस को इसके पीछे की वजह बताई है कि वो इतने दिन से कहां गायब थीं। रश्मिका ने अपनी एक फोटो पोस्ट की है जिसमें एक्ट्रेस अपना सिर पकड़े बैठी हैं। उन्होंने गोल फ्रेम का चश्मा लगाया हुआ है, लेकिन काम की बात वो है जो उन्होंने कैप्शन में लिखी है।
रश्मिका का कैप्शन पढ़कर मिल रहा अलग हिंट
रश्मिका मंदाना ने अपनी पोस्ट में आगे हंसने वाले इमोजी बनाकर लिखा, “अब मैं ठीक हूं और एक बात बता दूं कि अब मैं सुपर एक्टिव हो रही हूं तो मेरी एक्टिविटीज के लिए शुभकामनाएं।” आगे रश्मिका ने अपने फैंस को एक मैसेज दिया है और लिखा कि अपने आप की देखभाल करने को अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता बनाइए। क्योंकि जिंदगी बहुत नाजुक है और छोटी है और हमें नहीं पता कि हमें कल देखने का मौका मिलेगा या नहीं, इसलिए हर दिन खुशियां चुनने की आदत डालिए।
रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट
रश्मिका मंदाना ने पोस्ट के आखिर में यह बात लिखकर जहां अपने फैंस को तनाव में डाल दिया है वहीं बात खत्म करते हुए माहौल को लाइट करते हुए लिखा- एक और अपडेट दे रही हूं, मैंने इस बीच ढेर सारे लड्डू खाए हैं। रश्मिका मंदाना ने अपनी इस पोस्ट पर कमेंट सेक्शन बंद कर रखा है। बता दें कि रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्मों में कई बड़े नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में ‘पुष्पा 2 – द रूल’, रेनबो, द गर्लफ्रेंड, छावा, सिकंदर और कुबेरा जैसी फिल्में शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved