img-fluid

राशिद को काफी सम्मान दिया जाना चाहिए,टीम में उनका होना अच्छा : वार्नर

October 09, 2020

 

दुबई। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी कर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्पिन गेंदबाज राशिद खान की जमकर तारीफ की है। राशिद ने पंजाब के खिलाफ अपने 4 ओवरों में 12 रन देकर तीन विकेट हासिल किया। हैदराबाद ने यह मैच 69 रन से जीता।

मैच के बाद वार्नर ने कहा,”राशिद को काफी सम्मान दिया जाना चाहिए, वह विश्व स्तरीय गेंदबाज है और टीम में उसका होना अच्छा है।”

उन्होंने कहा,”बेशक भुवनेश्वर कुमार का बाहर होना निराशाजनक है लेकिन उसके बाहर होने से अन्य खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।”

वार्नर ने 37 गेंदों में 77 रनों की पारी खेलने वाले निकोलस पूरन की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपनी टीम के प्रदर्शन का पूरा लुत्फ उठाया लेकिन जब निकोलस बल्लेबाजी कर रहा था और चार ओवर बचे थे तो थोड़ा नर्वस था। मैं बांग्लादेश में उसके साथ खेला हूं और जब वह बड़े शॉट खेलता है तो विरोधी टीम के लिए मुश्किलें पैदा करता है।”

बता दें कि हैदराबाद ने जॉनी बेयरस्टो (97) और डेविड वार्नर (52) के अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था, जवाब में पंजाब के बल्लेबाजों ने राशिद खान और खलील अहमद की धारदार गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए दूर पूरी टीम 16.5 ओवरों में 132 रनों पर सिमट गई।

राशिद ने 12 रन देकर तीन विकेट लिए,जबकि खलील अहमद और टी नटराजन ने दो-दो विकेट लिए। पंजाब की तरफ से केवल निकोलस पूरन ही संघर्ष कर सके। उन्होंने 37 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्कों की बदौलत 77 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

बता दें कि हैदराबाद की यह 6 मैचों में तीसरी जीत थी। हैदराबाद की टीम अंकतालिका में 6 अंकों के साथ अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है,जबकि पंजाब की टीम आखिरी पायदान पर बनी हुई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

रूठों को मनाने के लिए गांवों की पगडंडियां माप रहे उम्मीदवार

Fri Oct 9 , 2020
भोपाल। उपचुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस और बसपा ने अपने उम्मीदवारों को घोषित कर दिया है। आचार संहिता लगने के बाद उम्मीदवारों ने क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ानी शुरू कर दी है। लेकिन इस बार मतदाताओं के बीच उठते सवालों ने उम्मीदवारों की नींद उड़ा रखी है। उनके समर्थन में जो भी चुनावी मैदान में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved