नई दिल्ली। ज्योतिष के अनुसार, ग्रहों के राशि परिवर्तन(Rashi Parivartan ) या चाल परिवर्तन से सभी राशियां प्रभावित होती है. 13 नवंबर 2022 को दो प्रमुख ग्रह अपनी चाल बदलने जा रहें हैं. ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार 13 नवंबर 2022 को मंगल (Mars) वृषभ राशि में और बुध वृश्चिक राशि (Scorpio) में प्रवेश करेंगे. इन ग्रहों के प्रभाव से इन राशियों को लाभ होने वाला है.
इन राशियों को होगा लाभ
धनु राशि:
इस राशि के जो जातक व्यवसाय कर रहें हैं. उन्हें यह गोचर शुभ लाभ प्रदान करने वाला है क्योंकि धनु राशि के लिए बुध देव सातवें और दशवें भाव के स्वामी होते हैं. इन्हें करियर में अच्छी सफलता मिलेगी.
कुंभ राशि:
बुध देव कुंभ राशि के जातकों के लिए 5वें और 8वें भाव के स्वामी होते हैं. इस लिए इनके गोचर से कार्यक्षेत्र पर कुछ अच्छा होने का योग बन रहा है. घर का माहौल शांत और सुखद रहेगा.
वृषभ राशि:
ग्रहों के इस राशि परिवर्तन से वृष राशि (Taurus) वालों को अच्छा धन लाभ होने वाला है. इस राशि के जो जातक विदेश व्यापार से जुड़े हुए हैं उन्हें अधिक मुनाफा होने के योग बन रहें हैं. इस दौरान इनका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. साथ ही इन्हें लाभ के कई नए अवसर भी मिल सकते हैं.
वृश्चिक राशि:
ज्योतिष के मुताबिक, वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मंगल देव छठे भाव के और बुध देव आठवें व एकादश भाव के स्वामी होते हैं. इन ग्रहों के गोचर से इन्हें करियर और व्यापार में सफलता मिल सकती है. इस दौरान इन्हें धन लाभ मिलने की संभावना है. वृश्चिक राशि (Scorpio) के जो जातक साझेदारी में व्यवसाय कर रहे हैं, उनके लिए भी यह समय बेहतर होगा.
कर्क राशि: कार्यस्थल पर किए गए मेहनत का बेहतर रिजल्ट मिलेगा. इनकी कोई इच्छा पूरी होगी.
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के लिए है हम इसकी जांच का दावा या पुष्टि नहीं करते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved