डेस्क। एकता कपूर द्वारा निर्मित मशहूर टीवी धारावाहिक नागिन 6 शुरुआत से ही दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो में बतौर मुख्य किरदार नजर आ रहीं तेजस्वी प्रकाश को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसी बीच अब इस शो में एक और मशहूर अदाकारा की एंट्री हो चुकी है। बीते कई समय से नागिन 6 में अपनी एंट्री को लेकर चर्चा में रहने वालीं रश्मि देसाई ने आखिरकार शो के सेट से अभी तस्वीरें शेयर कर यह साफ कर दिया है कि वह इस शोका हिस्सा बनने जा रही हैं।
रश्मि ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए अभिनेत्री ने खुलासा किया कि वह जल्द ही एकता कपूर के शो नागिन ने बतौर लाल नागिन नजर आने वाली हैं। शेयर की गई इन तस्वीरों में रश्मि के अपने किरदार के गेटअप में नजर आ रही हैं।
अभिनेत्री द्वारा शेयर की गईं इन तस्वीरों में रश्मि लाल रंग की पारंपरिक ड्रेस पहनी दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने नागिन से किरदार से सूट करती हुई हैवी ज्वेलरी भी कैरी की है। अभिनेत्री का यह लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। साथ ही उनके नागिन 6 में आने की खबर से उनके फैंस भी काफी खुश हैं।
अभिनेत्री की इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, मैं आपको हमेशा से नागिन के गेटअप में देखना चाहता था। आप बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं एक अन्य फैन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कमेंट में लिखा, आखिरकार आपके लुक का खुलासा हो ही गया। इसके अलावा अन्य कई फैंस भी रश्मि की तारीफ करते नजर आए।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मि देसाई आखिरी बार कलर्स पर ही प्रसारित हुए मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 15 में नजर आई थीं। शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली रश्मि देसाई टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही थीं। वहीं, शो नागिन 6 की बात करें तो इस शो में प्रथा के किरदार में तेजस्वी प्रकाश नजर आ रही हैं। जबकि रश्मि देसाई लाल नागिन के रूप में बतौर खलनायक का नजर आएंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved