img-fluid

Rashami Desai ने कैमरे के सामने यू बदले कपड़े! देखकर फैंस चौंके

May 04, 2021

मुंबई। बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के बाद से छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव (Active) हो चुकी हैं. वहीं इन दिनों रश्मि देसाई (Rashami Desai) लगातार बोल्ड फोटोशूट करवाती नजर आ रही हैं. अब रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने सोशल मीडया पर एक वीडियो पोस्ट(Video Share) किया है, जो कि खूब वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा रश्मि देसाई (Rashami Desai) का ये वीडियो ड्रेस चेंजिंग वीडियो है.

दरअसल, रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने एक इंस्टाग्राम रील बनाई है, जिसमें वे एक के बाद एक कपड़े बदलती दिख रही हैं. इसके साथ ही रश्मि हर ड्रेस में एक मॉडल की तरह पोज दे रही हैं. उन्होंने इस रील में अलग-अलग पलाजो पैंट्स, क्रॉप टाप और ओवर कोट कैरी किया है. इसके साथ ही रश्मि ने ब्राइट मेकअप किया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने बालों को भी नया लुक दिया है.



रश्मि देसाई (Rashami Desai) के फैंस और साथी कलाकार उनकी इस इंस्टाग्राम रील को खूब पसंद कर रहे हैं. उनके फैंस कमेंट कर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. रश्मि का स्टाइल, स्वैग और एटिट्यूड लोगों को काफी पसंद आया है. साथ ही उन्होंने हर आउटफिट को काफी स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है.
रश्मि (Rashami Desai) ने साल 2012 में सीरियल ‘उतरन’ (Uttaran) के को-एक्टर नंदिश संधु (Nandish Sandhu) से शादी की थी. शादी के एक साल बाद ही दोनों में अनबन रहने लगी और चार साल में ही ये शादी टूट गई थी. बिग बॉस 13 में रश्मि (Rashami Desai) का नाम अरहान (Arhaan Khan) से भी जुड़ा था. दोनों ने अपने रिश्ते की बात भी कबूली थी, लेकिन बिग बॉस के घर से बाहर निकलने से पहले ही रश्मि (Rashami Desai) ने अरहान (Arhaan Khan) से अपना रिश्ता तोड़ लिया.
बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद से ही वे किसी शो में नजर नहीं हैं. वैसे ‘उतरन’ (Uttaran) के अलावा रश्मि देसाई (Rashami Desai) ‘परी हूं मैं’ (Pari Hun Main), ‘श्श्शश.. फिर कोई है’ (Ssshhhh… Phir Koi Hai), ‘कॉमेडी सर्कस'(Comedy Circus), ‘जरा नचके दिखा'(Zara Nachke Dikha), ‘क्राइम पेट्रोल’ (Crime Patrol), ‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi), ‘अधूरी कहानी हमारी’ (Adhuri Kahaani Hamari), ‘इश्क का रंग सफेद’ (Ishq Ka Rang Safed), ‘नच बलिए’ (Nach Baliye), ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhhla Jaa), ‘रावण’ (Raavan) और ‘मीत मिला दे रब्बा’ (Meet Mila De Rabba) में नजर आई थीं.

Share:

स्वीडन भारत को देगा 10 लाख एस्ट्राजेनेका वैक्सीन

Tue May 4 , 2021
स्टॉकहोम। भारत (India) में कोरोना महामारी(Corona Pandemic) के विकराल रूप को देखते हुए स्वीडन (Sweden) ने भारत(India) को 10 लाख एस्ट्राजेनेका वैक्सीन(1 million AstraZeneca vaccine) देने की योजना बनाई है। भारत (India)को यह मदद संयुक्त राष्ट्र के कोवैक्स कार्यक्रम(United Nations Covax Program) के तहत दी जाएगी। इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों को कोरोना रोधी वैक्सीन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved