img-fluid

यहां खोजा गया दुर्लभ गुलाबी हीरा, 300 साल में पहली बार मिला 170 कैरेट का ऐसा डायमंड

July 28, 2022

सिडनी। अंगोला (Angola) में कुछ खननकर्मियों ने खुदाई के दौरान ऐसे दुर्लभ हीरे को खोज निकाला, जिसे पिछले 300 वर्षों का सबसे बड़ा गुलाबी हीरा (pink diamond) माना जा रहा है. इस हीरे का वजन 170 कैरेट हैं. फिलहाल यह शुद्ध रूप में है. अभी इसकी कटिंग और पॉलिशिंग (polishing) बची है. इसके बाद ही इस हीरे की सही कीमत का अंदाजा लगाया जा सकेगा. अंगोला (Angola) में इस हीरे को ऑस्ट्रेलियन कंपनी के खननकर्मियों ने खोजा है.



इस दुर्लभ गुलाबी हीरे(rare pink diamonds) को द लूलो रोज़ (The Lulo Rose) नाम दिया गया है. क्योंकि इसकी खोज लूलो खदान में हुई है. लूलो खदान अंगोला के उत्तर-पूर्व में स्थित है. जहां की जमीन में हीरे की मात्रा बहुत ज्यादा बताई जाती है. इसलिए ऑस्ट्रेलियन (australian) हीरा खनन कंपनी लुकापा ने यहां पर निवेश किया है. द लूलो रोज़ (The Lulo Rose) टाइप 2ए हीरा है. यानी प्राकृतिक तौर पर अत्यधिक शुद्ध और दुर्लभ. इस हीरे की खबर मिलने से अंगोला की सरकार और खनन कंपनी बेहद खुश है.

अंगोला के मिनरल रिसोर्स मंत्री दियामंतीनो अजेवेदो ने कहा कि द लूलो रोज़ (The Lulo Rose) की खोज एक रिकॉर्ड है. लूलो लगातार अंगोला का नाम दुनिया के हीरा उत्पादक इलाकों में ऊपर उठाता आ रहा है. इस हीरे को अंतरराष्ट्रीय पर टेंडर करके बेंचा जाएगा. अभी इसकी कटाई, छटाई और पॉलिशिंग बची है. ये सब होने में इसका वजन करीब 50 फीसदी घट जाएगा. लेकिन इससे पहले जो भी दुर्लभ गुलाबी हीरे बिके हैं, उनसे अच्छी कीमत मिली है. इससे भी ऐसी ही उम्मीद है.

साल 2017 में 59.6 कैरेट का पिंक स्टार हीरा हॉन्ग कॉन्ग की नीलामी में 71.2 मिलियन डॉलर्स यानी 567.86 करोड़ रुपये में बिका था. यह अब तक का सबसे महंगा बिकने वाला गुलाबी हीरा था. द लूलो रोज़ (The Lulo Rose) अभी 170 कैरेट का है. अगर यह कटिंग के बाद आधा भी बचेगा तो भी यह काफी ज्यादा कीमत में बिकेगा.

Share:

Jhanvi Kapoor के होने वाले दूल्हे के लिए पापा ने दिया जरूरी मैसेज, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Thu Jul 28 , 2022
वैसे तो हर माता-पिता के लिए अपने बच्चों को लेकर बहुत अरमान (desires) होते हैं और वो चाहे उनके करियर के लिए हो या फिर लाइफ पार्टनर के लिए हो। फिल्म निर्माता बोनी कपूर (Boney Kapoor) भी उन्हीं में से एक हैं, जिनके अपने होने वाले दामाद के लिए कुछ अरमान हैं। जाह्नवी कपूर बॉलीवुड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved