आज का दिन बहुत ही खास दिन है, क्योंकि आज ग्रहों के राजा सूर्य (sun king of planets) अपने पुत्र शनि से उसके ही घर मकर राशि में मिलेंगे. यह दुर्लभ संयोग (rare coincidence) 29 साल के बाद बना है।
14 जनवरी, मकर संक्रांति के दिन सूर्य मकर राशि (Capricorn) में प्रवेश करेगा. इस गोचर से 29 साल बाद एक खास संयोग का निर्माण होने जा रहा है। दरअसल 14 जनवरी (14 January) को सूर्य और शनि एकसाथ मकर राशि में विराजमान होंगे. आखिरी बार ऐसा संयोग वर्ष 1993 में देखा गया था। शनि 30 साल में अपना राशि चक्र पूरा करते हैं और इसीलिए सूर्य का पुत्र शनि से 29 साल बाद मिलन होगा. ज्योतिषविदों की मानें तो सूर्य-शनि (sun and saturn) का यह दुर्लभ संयोग (rare coincidence) चार राशियों को बहुत फायदा देने वाला है।
मिथुन-
सूर्य-शनि का यह अद्भुत संयोग मिथुन राशि (Gemini) वालों के लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों को उच्च पद मिल सकता है। आय बढ़ने के भी योग बनेंगे। अपनी कार्यशैली से बॉस को प्रभावित करने में सक्षम होंगे। परीक्षा की तैयार कर रहे छात्रों के लिए समय अनुकूल रहने वाला है। मेहनत और एकाग्रता के साथ किए गए कार्यों में निश्चित ही सफलता मिलेगी.
सिंह-
सूर्य-शनि की युति सिंह राशि (Leo sun sign) वालों के लिए करियर के नए रास्ते खोलेगी. ऑफिस-कारोबार में नई जिम्मेदारियों के साथ आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे. कार्यों में सफलता और प्रशंसा मिलेगी. लोगों के बीच अलग पहचान बनाएंगे. मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। पदोन्नति और आय में वृद्धि के योग भी बन रहे हैं।
धनु-
धनु राशि वालों को भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. बैंक-बैलेंस बढ़ सकता है. अच्छी नौकरी और वेतन में वृद्धि भी हो सकती है. लंबे समय से मन में चल रही इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. सरकारी नौकरी की तैयार में लगे छात्रों के लिए समय बहुत अनुकूल रहेगा. जल्द ही कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। कारोबारी वर्ग के लिए लाभ के अवसर पैदा होंगे।
मीन-
शनि-सूर्य का मिलन मीन राशि वालों को आर्थिक मोर्चे पर मजबूती देगा. धन-दौलत बढ़ेगी, आय के स्रोत बढ़ सकते हैं. सरकारी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ रिश्ते बेहतर होने की उम्मीद है। जो लोग लंबे समय से खराब आर्थिक हालातों से गुजर रहे थे, उनकी तंगी दूर हो सकती है. मनोवांछित फलों की प्राप्ति के योग बन रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved