नई दिल्ली। केरल और तमिलनाडु में चींटी की दो दुर्लभ प्रजातियों की खोज की गई है। ओसेरिया प्रजाति की इन चींटियों की खोज पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला के प्रोफेसर हिमेंदर भारती के नेतृत्व वाली शोधार्थियों की टीम ने की है।
इसे भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के स्वायत्त संस्थान जवाहर लाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस साइंटिफिक रिसर्च-जेएनसीएआर के जीव विज्ञानी प्रोफेसर अमिताभ जोशी के सम्मान में ओसेरिया जोशी नाम दिया गया है। यह खोज जर्नल जूकीज में प्रकाशित हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved