• img-fluid

    रैपर बादशाह कानूनी पचड़े में फंसे, इस गाने की वजह से कंपनी ने किया केस

  • November 15, 2024

    डेस्क: रैपर-सिंगर बादशाह (Rapper Singer Badshah) अपने नए-नए गानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. अब गानों के साथ-साथ बादशाह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहने लगे हैं. इसी बीच रैपर का नाम कानूनी पचड़े (Legal Trouble) में फंसता हुआ नजर आ रहा है. एक मीडिया कंपनी ने बादशाह के खिलाफ केस दर्ज (Case Registered) करवाया है. इस कंपनी का दावा है कि बादशाह का गाना ‘बवाल’ बनाने के प्रोसेस से लेकर इसके प्रमोशन से जुड़ी सभी चीज़ें पूरी हो चुकी हैं. लेकिन बादशाह के इस गाने का बकाया अभी तक दिया नहीं है.


    ऐसे में मीडिया कंपनी ने सिंगर-रैपर के खिलाफ करनाल जिला के न्यायालय में केस दर्ज करवाया है. शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने बादशाह को इसके लिए कई बार रिमाइंड भी करवाया. अंत में आकर उन्होंने ये कदम उठाया है. इसके अलावा शिकायतकर्ता का ये भी कहना है कि बादशाह ने उनसे झूठे वादे किए और पेमेंट को टालते चले गए. कंपनी के मुताबिक उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट को पूरा किया है.

    इस कॉन्ट्रैक्ट में गाने के प्रोडक्शन, मार्केटिंग और प्रमोशन सब शामिल था. कंपनी ने अपनी तरफ से ये सभी चीज़ें वक्त पर पूरी की है. सारी सर्विस पूरी हो जाने के बाद भी बादशाह और उनकी टीम की तरफ से उन्हें उनका बकाया नहीं दिया गया है. बावला गाना बादशाह और अमित उचाना का है. इस गाने को यूड्यूर पर 15 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है.

    Share:

    सोशल मीडिया पर रील्स, पतियों को पत्नियां दे रहीं धमकियां

    Fri Nov 15 , 2024
    नई दिल्‍ली। सास-बहू का रिश्ता बेहद संवेदनशील माना जाता है। घरेलू कामकाज (Household Chores) और छोटी-छोटी बातों पर विवाद अक्सर पुलिस (Police) के पास पहुंचते हैं। अब इस रिश्ते में सोशल मीडिया के लिए बनने वाली रील्स नई कड़वाहट घोल रही है। हल्द्वानी के महिला सेल में लगातार बढ़ते ऐसे मामले इसकी तस्दीक करते हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved