img-fluid

Rapido ड्राइवर ने जीता लोगों का दिल, कैब में करवाई प्रेग्नेंट महिला की डिलीवरी

  • February 21, 2025

    नई दिल्‍ली । कहते हैं इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है और इसका ताजा उदाहरण पेश किया है रैपिडो ड्राइवर (Rapido Driver) विकास ने, जिन्होंने अपनी कैब में एक गर्भवती महिला (pregnant woman) को बच्चे को जन्म देने में मदद की. इस घटना ने पूरे इंटरनेट का दिल जीत लिया है और विकास को हीरो के तौर पर सराहा जा रहा है.

    आपको बता दें कि घटना 19 फरवरी की रात 11 बजे की है, जब गुरुग्राम के सूर्य विहार, डूंडाहेड़ा से एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती पत्नी के लिए रैपिडो कैब बुक की थी. दंपति को विकास नगर, सेक्टर 10, गुरुग्राम के अस्पताल जाना था. ड्राइवर विकास दोनों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी. बता दें कि हालात को भांपते हुए, विकास ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए महिला के पति के साथ मिलकर कैब में ही डिलीवरी करवाई. इसके बाद उन्होंने बिना समय गंवाए दंपति और नवजात को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया.

    रैपिडो ड्राइवर ने नहीं मांगे अतिरिक्त पैसे
    वहीं इस घटना को लेकर महिला के पति ने रेडिट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने विकास की तारीफ करते हुए लिखा, ”मैंने अपने रसोइए और उसकी गर्भवती पत्नी के लिए रैपिडो बुक किया था… अस्पताल जाते समय महिला को असहनीय दर्द होने लगा और उसने कैब में ही बच्चे को जन्म दे दिया. ड्राइवर ने रसोइए की मदद से डिलीवरी करवाई और बाद में उन्हें अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने ऐप में दिखाई गई राशि ही चार्ज की और कोई अतिरिक्त पैसे नहीं मांगे.”


    ड्राइवर को खोजने की हो रही है कोशिश
    बता दें कि पोस्ट के जरिए यूजर ने ड्राइवर विकास के लिए कुछ करने की इच्छा जाहिर की, लेकिन राइड खत्म होने के बाद उनका संपर्क नंबर नहीं मिल सका. उन्होंने रैपिडो और सह-संस्थापक पवन गुंटुपल्ली से ड्राइवर का पता लगाने में मदद करने की अपील की. उन्होंने लिखा, ”हम ड्राइवर के लिए कुछ करना चाहते हैं, लेकिन राइड खत्म होने के बाद हमें उसका नंबर नहीं मिल पाया. मैं रैपिडो और पवन गुंटुपल्ली से अनुरोध करूंगा कि वे हमें उस ड्राइवर तक पहुंचने में मदद करें.”

    सोशल मीडिया पर उमड़ा प्यार
    इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, ”यह किसी फिल्म जैसी कहानी है! भगवान ड्राइवर और परिवार को आशीर्वाद दें.” वहीं, कई यूजर्स ने सुझाव दिया कि इस कहानी को अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी साझा किया जाए, ताकि विकास को उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए पहचान मिल सके. किसी ने कहा, ”इसे लिंक्डइन पर शेयर करें. रैपिडो अपने ड्राइवर्स को सम्मानित करने और उन्हें पुरस्कृत करने के लिए ऐसा करना पसंद करता है.” कुछ यूजर्स ने रैपिडो के ग्राहक सहायता से संपर्क करने और ड्राइवर का पता लगाने का तरीका भी बताया.

    रैपिडो ड्राइवर विकास बने इंटरनेट हीरो
    इसके अलावा, यह घटना न केवल विकास की दयालुता और समझदारी को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि मानवता आज भी जिंदा है. ऐसे क्षण हमें यह सिखाते हैं कि सच्ची नायकता वर्दी या पहचान से नहीं आती, बल्कि दिल से आती है. अब सोशल मीडिया पर सभी की यही मांग है कि विकास को उनके इस निस्वार्थ कार्य के लिए उचित सम्मान दिया जाए.

    Share:

    Israel: Bus blasts in revenge for pager attack? Explosions in several buses, bombs in two buses defused, rail-bus service stopped

    Fri Feb 21 , 2025
    Tel Aviv. Three buses in Tel Aviv city of Israel exploded one after another. There is no news of any casualties in these blasts. Israeli police is considering it a suspected terrorist attack. These blasts took place in Baṭa yama. Police say that they also defused explosives planted in two other buses. After these attacks, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved