• img-fluid

    हत्याओं का तेजी से बढ़ा Graph

  • June 21, 2021

    • शहर में लगातार बढ़ रहीं अपराधिक वारदातें

    जबलपुर। शहर में अनलॉक होते ही अपराधों में तेजी से गति आई है। जिसमें चोरी और लूट के बाद हत्याओं का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। एक माह के भीतर करीब आधा दर्जन से अधिक हत्याओं के मामले सामने आये है, जिनमें अधिकांश मामलों में आरोपियों का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है। पुलिस ने उक्त संगीन मामलों में संदेहियों से लगातार पूछताछ कर रहीं है, लेकिन परिणाम शून्य है।

    बालक की हत्या का सुराग नहीं
    करीब 22 दिन पूर्व गोसलपुर क्षेत्र में एक 12 वर्षीय बालक की हुई नृशंस हत्या की गुत्थी पुलिस अब तक नहीं सुलझा सकी है। पुलिस ने उक्त मामले में कई संदेहियों को हिरासत में लिया, लेकिन नतीजा सिफर रहा है। पुलिस अब नये एंगल से मामले की तफ्तीश कर रहीं है।

    सेवादार की मौत भी बनी राज
    बरेला के हिनौतिया ग्राम में 70 वर्षीय शिवमंदिर के सेवादार गोपाल मार्को की मौत का रहस्य भी राज बनकर रह गया है। विगत 13 दिन पूर्व हुई उक्त हत्याकांड में पुलिस के हाथ अब तक खाली है। पुलिस ने करीब 40 से अधिक संदेहियों से पूछताछ की, लेकिन नतीजा अब तक सिफर ही है।

    खमरिया हत्याकांड में पूछताछ जारी
    वहीं खमरिया के घाना में विगत रात्रि हुई एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने कुछ संदेहियों को उठाया है, जिनसे लगातार पूछताछ जारी है, लेकिन वारदात 36 घंटे बीतने के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सबू नही लगे है।

    रामपुर हत्याकांड के आरोपी पकड़ से बाहर
    वहीं नाली विवाद पर रामपुर में हुए खून खराबे व युवक की हत्या के आरोपियों को वारदात के पांच दिन भी पुलिस नहीं पकड़ सकी है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद किस बिल में जा घुसे पुलिस को इसका पता नहीं है। बहरहाल आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की अलग-अलग टीमें लगातार संभावित क्षेत्रों में दबिश ेदे रहीं है।

    Share:

    Truck से टकराकर Car हुई क्षतिग्रस्त

    Mon Jun 21 , 2021
    बिहलरी पेट्रोलपंप के समीप हुआ हादसा जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्रातंर्गत बिलहरी पेट्रोलपंप के समीप देररात एक तेज रफ्तार आ रही इनोवा कार बैक होते ट्रक से जा टकरायी, जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं उसके चालक को भी चोटे आई। हादसे के बाद आसपास लोग एकत्रित हो गये और पुलिस को सूचना दी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved