ओरेंज कालिफ। अमेरिका(America) में दक्षिण कैलिफोर्निया ऑफिस की बिल्डिंग पर बुधवार को हुई गोलीबारी (Firing) में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत (4 kill) हो गई है। इसके अलावा एक पुलिसकर्मी इस पूरी घटना में घायल भी हुआ है। हालांकि पुलिस ने लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग (firing)करने वाले शख्स को पकड़ लिया है। उसको भी पुलिस(Police) की गोली लगी है और वो घायल है। दोनों को ही अस्पताल (Hospital) में भर्ती किया गया है। हालांकि, दोनों की हालत के बारे में अभी तुरंत कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। लेफ्टिनेंट जेनिफर अमत के मुताबिक, गोलीबारी की ये घटना बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर हुई है। हालांकि अमत को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि इस घटना के पीछे क्या वजह रही है। जिस जगह पर ये इमारत है वो एक बिजनेस इलाका है। वहां पर इश्योरेंस समेत काउंसलिंग सर्विस के दफ्तर हैं। पुलिस ने कहा कि अब कोई खतरा नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved