इंदौर। अभी लगातार आरटीपीसीआर टेस्ट कम कर रैपिड एंटीजन टेस्ट बढ़ाए गए हैं, ताकि फटाफट रिपोर्ट मिल सके, जिसके चलते कल रात तक 58 हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनके माध्यम से डेढ़ हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों का पता लगाया और होम आइसोलेशन अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है। रैपिड एंटीजन टेस्ट किट भोपाल से आती है, जो कि प्रदेश शासन को कोरिया से मंगवाना पड़ती है। अभी लगातार एंटीजन टेस्ट किट इंदौर बुलवाई जा रही है, लेकिन इसका भी टोटा पडऩे लगा, जिसके चलते कल सेम्पलों की संख्या भी घट गई और कुल 2080 सेम्पल ही हासिल किए गए और टेस्टिंग भी 2120 सेम्पलों की ही हो सकी। एंटीजन टेस्टिंग के प्रभारी डॉ. अमित मालाकर के मुताबिक लगातार किट बुलवाई जा रही है और अब फीवर क्लीनिकों का समय बढ़ाने और वहां पर भी काफी मरीज आ रहे हैं, जिनके रैपिड एंटीजन टेस्ट ही किए जा रहे हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि अब देशभर में आरटीपीसीआर की जगह रैपिड एंटीजन टेस्ट को ही बढ़ावा दिया जा रहा है, क्योंकि इसकी रिपोर्ट 20 से 30 मिनट में तुरंत ही प्राप्त हो जाती है और अब टाटा की फैलूदा टेस्टिंग किट भी जल्द ही बाजार में उपलब्ध होने जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved